Elon Musk'Starlink
Starlink Launched India: भारत के उन गांवों और कस्बों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, जहां आज भी तेज इंटरनेट का न पहुंचना एक सपना है. Jio और Airtel के फाइबर को अब आसमान से सीधी टक्कर मिलने वाली है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की क्रांतिकारी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ‘स्टारलिंक’ (Starlink) अब भारत में लॉन्च होने के बिल्कुल करीब पहुंच गई है.
कंपनी ने मुंबई, नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में अपना नेटवर्क बिछाना शुरू कर दिया है. तो आखिर यह सर्विस कब शुरू होगी, इसका कनेक्शन लगवाने में कितना खर्च आएगा, और क्या यह आपके गांव तक पहुंचेगी? आइए, जानते हैं स्टारलिंक के भारतीय प्लान के बारे में सबकुछ.
स्टारलिंक को भारत में ऑपरेशन शुरू करने के लिए लगभग सभी अप्रूवल मिल चुके हैं. अब बस कुछ आखिरी औपचारिकताएं बाकी हैं, जैसे SATCOM गेटवे के लिए मंजूरी और जरूरी स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक ने भारत भर में नौ जगहों पर अपने गेटवे स्टेशन (जो जमीन पर सैटेलाइट से सिग्नल लेंगे) बनाने का प्लान बनाया है, जिसमें मुंबई, नोएडा, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहर शामिल हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) देश में सैटेलाइट सेवाओं के लिए प्राइसिंग गाइडलाइन्स को फाइनल करती है, स्टारलिंक की सर्विस जनवरी या फरवरी 2026 तक भारत में अपना परिचालन शुरू कर सकती है. यानी, नए साल में भारत के इंटरनेट बाजार में एक नई क्रांति देखने को मिल सकती है.
Starlink सर्विस सस्ती नहीं होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो स्टारलिंक का कनेक्शन लगवाने के लिए आपको एक बार में सेटअप कॉस्ट (जिसमें डिश एंटीना और राउटर जैसे उपकरण शामिल हैं) के तौर पर 30,000 रुपये या उससे भी ज्यादा देने पड़ सकते हैं. यह तो बस शुरुआत है. इसके बाद, आपको हर महीने सब्सक्रिप्शन का चार्ज देना होगा, जो 3,300 रुपये प्रति माह से शुरू हो सकता है. यह कीमत भारत में मौजूदा ब्रॉडबैंड कीमतों की तुलना में बहुत ज्यादा लगती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलिंक के एंट्री-लेवल प्लान्स 25Mbps की स्पीड दे सकते हैं, जबकि हाई-एंड प्लान 225Mbps तक की स्पीड दे सकते हैं. अब आप कहेंगे कि इतने पैसे में यह स्पीड तो JioFiber भी देता है. आप सही हैं! इसीलिए यह सर्विस शहरी क्षेत्रों के लिए नहीं है, जहां पहले से ही सस्ता फाइबर इंटरनेट उपलब्ध है.
स्टारलिंक का असली मकसद उन करोड़ों लोगों तक पहुंचना है जो आज भी देश के उन हिस्सों में रहते हैं, जहां फाइबर-ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर बिछाना मुश्किल या बहुत महंगा है. उन गांवों, पहाड़ी इलाकों और दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए, 25Mbps की स्पीड भी किसी सपने के सच होने जैसा है. यह सर्विस हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट का फायदा देगी. स्टारलिंक के साथ, हम भारत के हर हिस्से में इंटरनेट की पहुंच में एक बड़ा उछाल देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!