Digit Best Buy Awards 2024: डिजिट ने साल के बेस्ट गैजेट्स को किया सम्मानित, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Updated on 18-Jan-2025

प्रतिष्ठित Digit Zero1 Awards 2024 के साथ-साथ डिजिट ने Best Buy Awards 2024 के विजेताओं को भी सम्मानित किया। ये पुरस्कार उन प्रोडक्ट्स पर प्रकाश डालते हैं जो पैसों के लिए बेस्ट वैल्यू ऑफर करते हैं। वैसे तो डिजिट अवॉर्ड्स खासतौर से परफॉर्मेंस पर केंद्रित होते हैं, लेकिन बेस्ट बाय अवॉर्ड्स कीमत और परफॉर्मेंस दोनों के संतुलन को ध्यान में रखते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को उनके निवेश का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। ये रही बेस्ट बाय विनर्स की पूरी लिस्ट…

Premium / Flagship Mobiles (Over 50k)

2024 में 50000 रुपए से ऊपर का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X100 Pro रहा। इसकी कीमत 89,999 रुपए है।

Gaming Laptop (price no bar 250K+)

इस बार 2,50,000 रुपए से ऊपर के बेस्ट गेमिंग लैपटॉप का खिताब Acer Predator Helios 16 ने जीता है। यह लैपटॉप 95,990 रुपए में आता है।

Wireless Headphones

2024 में बेस्ट वायरलेस हेडफोन्स के लिए Sennheiser Accentum Plus विजेता रहा। इसकी कीमत ₹15,990 है।

Desktop Processor

2024 में डेस्कटॉप के बेस्ट प्रोसेसर के तौर पर AMD Ryzen 5 9600X उभरकर सामने आया। इस समय इसकी कीमत 23,999 रुपए है।

Gaming Laptop (151K – 250K

1,51,000 रुपए से 2,50,5000 रुपए के बीच बेस्ट बाय गेमिंग लैपटॉप का विजेता Lenovo Legion Pro 5i रहा। इस लैपटॉप की कीमत 1,29,490 रुपए है।

BEST Mini LED TVs

2024 में बेस्ट मिनी LED टीवी के तौर पर डिजिट बेस्ट बाय अवॉर्ड्स का विजेता Samsung 65-inch Neo QLED 8K QN800D Smart AI TV बना।

High-end Mobiles (35k – 50k)

35000 से 50000 रुपए के बीच की कीमत में बेस्ट बाय ज़ीरो अवॉर्ड OnePlus 12R ने जीता। इस समय इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए है।

Mid-range smartphone (20k-35k)

Zero 1 Best Buy Awards 2024 में 20000 से 35000 रुपए के बीच का बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco F6 रहा। यह स्मार्टफोन 24,999 रुपए में आता है।

Gaming Laptop (81K – 150K)

81 हजार से 1,50,000 रुपए बीच के बेस्ट गेमिंग लैपटॉप का खिताब Lenovo Legion 5i ने प्राप्त किया।

Bluetooth Speakers

2024 का बेस्ट बाय ब्लूटूथ स्पीकर बेस्ट बाय अवॉर्ड Sony Ult Field 7 को जाता है।

Smartwatch (Price no bar)

साल 2024 की बेस्ट बाय स्मार्टवॉच Apple Watch Series 10 रही।

External SSD

इसके बाद एक्सटरनल SSD के लिए बेस्ट बाय अवॉर्ड्स का विजेता Kingston XS1000 रहा।

BEST OLED TVs

बेस्ट ओलेड टीवी के तौर पर LG OLED evo AI G4 55-Inch 4K Smart TV उभरकर सामने आया।

Budget smartphone (under 20k)

बजट स्मार्टफोन्स के मामले में CMF Phone 1 ने 20000 रुपए के अंदर के बेस्ट बाय स्मार्टफोन की जगह ली।

Wired Headphones

अब आते हैं वायर्ड हेडफोन्स पर तो इस कैटेगरी में बेस्ट बाय डिवाइस Sennheiser HD490 Pro रहा।

Tablets

2024 के Zero1 बेस्ट बाय टैबलेट का खिताब Redmi Pad Pro 5G ने जीता।

Camera phone under 30k

इस बार 30000 रुपए के अंदर बेस्ट बाय कैमरा फोन का पुरस्कार Motorola Edge 50 Fusion के हासिल किया।

Graphics Card

डिजिट बेस्ट बाय ग्राफिक कार्ड के तौर पर AMD RX 7600 उभरकर सामने आया।

Camera phone (No budget)

जहां तक बात है बिना बजट वाले बेस्ट बाय कैमरा फोन की तो यहाँ Vivo X100 Pro टॉप पर रहा।

Best Battery Phone (No budget)

इसके बाद बिना बजट वाले बेस्ट बैटरी फोन का ज़ीरो1 बेस्ट बाय विनर Motorola G64 रहा।

Gaming Laptop (Under 60K-80K)

60 हजार से 80 हजार के बीच के बेस्ट बाय गेमिंग लैपटॉप का खिताब MSI Cyborg 15 ने जीता।

Mainstream Laptop (50-70K)

Digit Best Buy Awards 2024 में 50 से 70 हजार रुपए के बीच के मेन स्ट्रीम लैपटॉप का विजेता Lenovo IdeaPad Slim 5i बना।

Premium Truly Wireless Earphones

इसके बाद आते हैं प्रीमियम ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स, जिसमें बेस्ट बाय विनर Google Pixel Buds Pro 2 रहा।

Mid-Range Truly Wireless Earphones

लिस्ट की अगली कैटेगरी है प्रीमियम मिड-रेंज ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स, जिसका बेस्ट बाय विनर Nothing Ear (a) रहा।

NVMe SSD

NVMe SSD की कैटेगरी में बेस्ट बाय अवॉर्ड Kingston NV3 ने जीता।

Best display phone (No budget)

डिजिट बेस्ट बाय अवॉर्ड्स में बिना बजट का बेस्ट डिस्प्ले फोन का खिताब Realme GT6 ने हासिल किया।

Gaming smartphone (no budget)

फिर आते हैं बिना बजट वाले गेमिंग स्मार्टफोन पर, तो डिजिट बेस्ट बाय अवॉर्ड्स में इस कैटेगरी में बेस्ट बाय डिवाइस की जगह iQOO 12 ने ली।

Mainstream Laptop (40-50K)

40 हजार से 50 हजार रुपए के अंदर का बेस्ट बाय मेनस्ट्रीम लैपटॉप Infinix INBook Y4 Max रहा।

Creator Laptop

बेस्ट क्रिएटर लैपटॉप की कैटेगरी में डिजिट बेस्ट बाय विजेता Gigabyte Aero 14 OLED रहा।

Premium thin and light Laptop

लिस्ट की अगली कैटेगरी है प्रीमियम पतला और हल्का लैपटॉप, जहां Infinix INBook Air Pro+ ने विजेता की जगह हासिल की है।

Budget Truly Wireless Earphones

बेस्ट बजट ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स का डिजिट बेस्ट बाय विजेता Sony WF-C510 रहा।

Foldable Phone (Flip & Fold)

अब बात करें फ्लिप और फोल्ड वाले फोल्डेबल फोन्स की तो यहाँ Vivo X Fold 3 Pro ने विजेता का खिताब हासिल किया।

AI Smartphone

आखिर में Digit Zero1 Awards का बेस्ट बाय AI स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 रहा।

मिड-रेंज स्मार्टफोन्स (20k-35k) — Redmi Note 13 Pro+

बेस्ट क्रिएटर लैपटॉप — HP Omen Transcend 14

बेस्ट फोल्डेबल फोन — Samsung Galaxy Z Fold 6

मोस्ट इनोवेटिव ऑडियो — JBL Tour One M2

मोस्ट रिलायबल रीकॉमर्स ब्रांड — Budli

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :