हनीमून मनाने वियतनाम पहुंचा था दिल्ली का कपल..लेकिन नहर में गिर गया iPhone 16 Pro, 15 घंटे के बाद हुआ चमत्कार, जान नहीं होगा यकीन

Updated on 27-Jun-2025

कल्पना करें आप अपने हनीमून पर वियतनाम की खूबसूरती को अपने पार्टनर के साथ एक नाव पर मजे ले रहे हैं. तभी अचानक आपका फोन फिसलकर पानी में गिर जाता है. यह वह दिल दहला देने वाला पल है जिससे हर कोई डरता है. दिल्ली के एक कपल हर्ष और साशा के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन फिर जो हुआ वह किसी चमत्कार से कम नहीं था. इससे न सिर्फ उनका iPhone 16 Pro मिल गया, बल्कि वो पूरी तरह काम भी कर रहा था.

नहर में गिरा iPhone 16 Pro

22 फरवरी 2025 को शादी के जश्न के बाद हर्ष और साशा अपने ड्रीमी हनीमून के लिए वियतनाम पहुंचे. पहला पड़ाव था दा नांग, फिर वो पहुंचे हॉय एन, जहां लालटेनों की रौशनी और चहल-पहल किसी और दुनिया जैसी थी. साशा ने Digit को बताया, “हॉय एन की चमकती लालटेनें और ज़िंदादिल रातें जादुई थीं. हमने सड़कों पर घूमकर खूब मस्ती की, लाजवाब खाना खाया और माहौल को जिया.”

एक रोमांटिक डिनर और शाम की सैर के बाद, एक प्यारी सी लोकल महिला ने उन्हें नहर पर नाव की सवारी ऑफर की. साशा ने इस खूबसूरत पल को कैद करने के लिए अपना iPhone 16 Pro डेक पर रखकर टाइमलैप्स रिकॉर्ड करना शुरू किया. नाव नहर में सरक रही थी, और उस पल के जोश में वह फोन को भूल गईं. सौभाग्य से, सवारी खत्म होने पर फोन वही था. लेकिन जैसे ही वो डॉक पर उतर रहे थे तभी iPhone 16 Pro उनके हाथ से फिसला और नहर में गायब हो गया.

यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय

फोन का रेस्क्यू मिशन

पल भर में मूड बदल गया. कपल को लगा कि फोन अब गया. वो होटल लौट आए, जहां हर्ष ने साशा को दिलासा दिया. लेकिन यह भी कहा कि अगर फोन मिल भी गया तो शायद काम न करे. साशा ने बताया, “हर्ष ने मुझे रिसर्च करने को कहा कि क्या कभी किसी का फोन 15 घंटे पानी में रहने के बाद बचा है.”

साशा ने इंटरनेट खंगाला और Reddit पर एक पोस्ट मिली, जिसमें किसी ने पुराने iPhone को पानी से निकालकर ठीक करने की बात कही थी. इस छोटी सी उम्मीद ने उन्हें जोश दिया. एक लोकल महिला और एक डाइवर की मदद से उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 थी. हैरानी की बात, डाइवर ने फोन ढूंढ निकाला.

असली चुनौती: क्या फोन चलेगा?

अब सवाल था क्या फोन काम करेगा? पुराना “चावल में डालने” वाला तरीका जोखिम भरा था इसलिए कपल ने प्रोफेशनल अप्रोच चुना. उन्होंने सिलिका जेल ट्राई करने की सोची. लेकिन हॉय एन में सिलिका जेल मिलना आसान नहीं था. आखिरकार, दा नांग में एक सप्लायर मिला, जिसने 1 किलो का पैक बेचा. साशा ने कहा, “हमने वो ले लिया. हमें फोन को बचाने का हर मौका चाहिए था.”

उन्होंने iPhone को सिलिका जेल में डाला और 30 से 48 घंटे इंतजार किया. फिर जो हुआ किसी चमत्कार से कम नहीं था. iPhone 16 Pro चालू हो गया. सब कुछ काम कर रहा था जैसे वो कभी पानी में गिरा ही न हो. साशा ने कहा, “यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. यह Apple प्रोडक्ट्स की क्वालिटी का सबूत है. अब मैं यकीन से कह सकती हूं कि चमत्कार होते हैं, वो भी एक iPhone के रूप में!”

भारत में iPhone यूजर्स की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है, खासकर प्रीमियम मॉडल्स जैसे iPhone 16 Pro की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में iPhone की सेल्स 10 मिलियन यूनिट्स को पार कर गईं. लेकिन पानी में फोन गिरने की घटनाएं आम हैं, खासकर ट्रिप्स या आउटिंग्स पर. साशा और हर्ष की स्टोरी भारतीय यूजर्स के लिए इंस्पिरेशन है, जो अक्सर फोन खराब होने पर हिम्मत हार जाते हैं. उनकी स्मार्ट थिंकिंग—Reddit रिसर्च, लोकल हेल्प, और सिलिका जेल का यूज दिखाती है कि पैनिक करने की बजाय सही कदम उठाना कितना जरूरी है.

Apple India ने अभी इस स्टोरी पर कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन साशा को उम्मीद है कि उनकी कहानी Apple की नजर में आएगी. iPhone 16 Pro की IP68 रेटिंग (1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सरवाइव) ने भी इस रिकवरी में बड़ी भूमिका निभाई. लेकिन 15 घंटे पानी में रहने के बाद भी फोन का काम करना Apple की ड्यूरेबिलिटी को हाइलाइट करता है.

अगर आपके फोन के साथ ऐसा हो तो क्या करें:

तुरंत फोन को स्विच ऑफ करें (अगर ऑन हो).

जितना हो सके, पानी निकालें और सिलिका जेल में 24-48 घंटे रखें. चावल की बजाय सिलिका जेल ज्यादा असरदार है.

लोकल हेल्प या प्रोफेशनल सर्विस सेंटर्स से संपर्क करें.

iPhone की IP68 रेटिंग पर भरोसा रखें, लेकिन ज्यादा देर पानी में न छोड़ें.

भारत में Apple सर्विस सेंटर्स (जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर) या ऑथराइज्ड डीलर्स पानी से डैमेज्ड फोन्स को चेक कर सकते हैं. अगर फोन वॉरंटी में है, तो रिपेयर कॉस्ट कम हो सकता है.

इस स्टोरी को हमारी Digit English की साथी आयुषी जैन ने एक्सक्लूसिविली की है. ओरिजिनल स्टोरी को पढ़ने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हर साल AC सर्विसिंग करवाते वक्त चेक करें ये 8 चीजें, कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, मैकेनिक नहीं चाहता सबको पता चले ये बात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :