गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है चिपचिपी गर्मी यानी हाई ह्यूमिडिटी. जब पसीना सूखने की बजाय चिपकने लगे, हवा भारी महसूस होने लगे और कूलर भी काम न आए, तब समझ लीजिए मानसून की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे समय में न तो AC न ही कूलर पूरी राहत देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक छोटा-सा डिवाइस इस चिपचिपी गर्मी का सबसे बड़ा दुश्मन है?
हम बात कर रहे हैं “डिह्यूमिडिफायर (Dehumidifier)” की. यह डिवाइस आजकल मानसून सीजन में कूलर के साथ मिलकर चमत्कारी काम करता है. मानसून दिल्ली समेत कई राज्यों में आ चुका है. ऐसे में यह डिवाइस आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इसके इस्तेमाल का तरीका बताते हैं.
आगे बढ़ने से पहले समझिए चिपचिपी गर्मी मानसून में क्यों बढ़ जाती है. मानसून के मौसम में वातावरण में नमी (humidity) की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है. यह नमी हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने को वाष्पित नहीं होने देती है. जिससे शरीर पर चिपचिपाहट बनी रहती है. घर में रखे कूलर जो सामान्य रूप से हवा को ठंडा करते हैं. इस मौसम में उल्टा असर दिखाते हैं यानी वे नमी और बढ़ा देते हैं.
इससे लोगों को थकान, बैचेनी, फंगल इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ होती है. यहीं पर काम आता है डिह्यूमिडिफायर डिवाइस. अब आपको बताते हैं कि डिह्यूमिडिफायर क्या करता है. डिह्यूमिडिफायर एक ऐसा डिवाइस है जो हवा से अतिरिक्त नमी को सोख लेता है. यह कमरे की हवा को सुखाकर उसे ठंडा महसूस कराता है. इससे ज्यादा बिजली खपत भी नहीं होती है. यह नमी को 40-50% तक नियंत्रित करता है. इसके अलावा कमरे को ताजा और हल्का बनाता है और बदबू और फंगस को रोकता है.
डिह्यूमिडिफायर इस्तेमाल करने से कूलर आपका मानसून भी बढ़िया तरीके से काम करेगा. यह हवा में मौजूद नमी को कम कर देता है. इससे आपको ठंडी और सूखी हवा मिलती है जिससे पसीने से राहत मिलती है. इसको सेट करना भी काफी आसान है. इसके लिए बस कूलर को कमरे के कोने में रखें जहां वेंटिलेशन हो. इसके बाद डिह्यूमिडिफायर को कमरे के दूसरे किनारे पर रखें, ताकि वो नमी को सोख सके. अगर कमरे में पंखा है तो उसे भी साथ चलाएं ताकि हवा का प्रवाह बना रहे.
आपको बता दें कि 20-30 लीटर क्षमता वाले डिवाइस एक मिडियम साइज रूम के लिए पर्याप्त हैं. साथ ही स्टार रेटेड प्रोडक्ट्स बिजली की खपत कम करते हैं. आप टैंक अलर्ट और ऑटो शट ऑफ वाला डिह्यूमिडिफायर खरीद सकते हैं ताकि ताकि जब पानी भर जाए, डिवाइस खुद बंद हो जाए.
बाजार में डिह्यूमिडिफायर के कई ब्रांड्स मौजूद हैं. आप अपने बजट और फीचर्स के हिसाब से Philips, Havells जैसे ब्रांड के डिह्यूमिडिफायर घर ला सकते हैं. इन ब्रांड्स के मॉडल्स ₹7,000 से ₹25,000 के बीच उपलब्ध हैं और ये ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मार्केट में मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर