देश में किसी भी त्योहार के आने से पहले उसे खराब करने वाले डिजिटल स्कैम आदि सामने लगते हैं। ऐसे में सरकार के साथ साथ हम आपको हर बार यही सलाह देते है कि आपको किसी भी स्कैम से सुरक्षित कैसे रहना है और कैसे पहचानना है कि स्कैम किस तरह से आपको फंसा सकते हैं। अब कुछ ही दिनों में क्रिसमस का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में जाहिर है कि ऑनलाइन ठगी करने वालों की गतिविधियाँ भी तेज हो जाने वाली हैं। 2025 में यह खतरा पहले से कई गुना बड़ा हो चुका है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है AI के ज़रिए बनाए गए फेक मैसेज, फर्जी वेबसाइटें और सोशल मीडिया पर चल रहे नकली गिवअवे आदि हैं। यह सब इतने असली लगते है कि इन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है, इसी कारण लोग इनके झांसे में आसानी से फंस जाते हैं। हम आपको कुछ स्कैम्स के बारे में बताने वाले हैं और कैसे आप अपने आप को इस Christmas पर किसी भी स्कैम से सुरक्षित रख सकते हैं।
इस साल सबसे ज़्यादा फैलने वाला स्कैम फेक डिलीवरी मैसेज वाला है, जिसमें लोगों को SMS या WhatsApp पर मैसेज मिलता है कि उनका पार्सल एक स्थान पर रुक गया है और उन्हें तुरंत वेरिफाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करने की जरूरत है। जैसे ही कोई किसी भी मैसेज में मिले लिंक पर क्लिक करता है, वह एक क्लोन वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जहाँ से स्कैमर्स कार्ड की डिटेल्स और लॉगिन से जुड़ी सभी जानकारी को चुरा लेते हैं। साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट्स कहती हैं कि ऐसे मैसेज पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुने हो गए हैं।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चलने वाले फर्जी गिवअवे भी त्योहार सीजन में खूब एक्टिव रहते हैं। Instagram, TikTok और Facebook पर ऐसे अकाउंट तेजी से दिखने लगते हैं, जो दावा करते हैं कि आपने कोई महंगा गिफ्ट जीत लिया है। इसके बदले में आपसे 99 या 199 रुपये ‘डिलीवरी चार्ज’ देने को कहा जाता है। जितने भी लोग इस झांसे में आते हैं, उनका पैसा तुरंत गायब हो जाता है और अकाउंट भी डिलीट हो जाता है। कुछ स्कैमर्स असली ब्रांड्स के नाम और लोगो तक कॉपी कर लेते हैं, जिससे यूजर को झूठ असली लगने लगता है।
एक और बड़ा ट्रेंड है Christmas Mega Sale नाम की ठगी, जिसमें स्कैमर्स पूरी फर्जी वेबसाइट तैयार कर देते हैं। साइट इतनी प्रोफेशनल दिखती है कि ऐसा लगता है जैसे असली स्टोर ही हो, प्रोडक्ट की फोटो, डिस्काउंट, कन्फर्मेशन मेल, यहाँ तक कि फर्जी ट्रैकिंग भी आपको यहाँ देखने को मिलती है। लेकिन जैसे ही यूजर पैसे चुका देता है, ऑर्डर हमेशा के लिए गायब हो जाता है। त्योहारों में कई यूजर्स बड़ी डील के लालच में ऐसे झांसे में फँस जाते हैं।
इन स्कैम आदि से बचने का तरीका बहुत कठिन नहीं है, बस थोड़ा सा ध्यान देना जरूरी है। कोई भी वेबसाइट अगर iPhone 17 को 21,000 रुपये में बेचने का दावा कर रही है, तो यह 100% स्कैम है और इससे दूरी बनाना ही बेहतर है। इसी तरह किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, खासकर तब जब वह आपको किसी ऐसे पार्सल की समस्या आदि को जल्दी से सुलझाने के लिए बाध्य कर रहा हो, जिसे आपने कभी ऑर्डर ही नहीं किया। सोशल मीडिया पर दिखने वाले गिवअवे को तुरंत सच न मानें, खासकर तब जब अकाउंट नया हो या वेरिफाइड न हो। किसी भी वेबसाइट से खरीदारी करने से पहले उसके URL को ध्यान से देखें और यह सुनिश्चित करें कि वह आधिकारिक साइट से मेल खाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: सीधे 30 हजार रुपये सस्ता हो गया Samsung का 7 साल तक नया रहने वाला फोन, यहां मिल रहे ऑफर पे ऑफर