Central Board of Secondary Education (CBSE) क्लास 10 और 12 के 2025 रिजल्ट्स को फाइनल करने के आखिरी स्टेज में है. दोनों क्लास के रिजल्ट्स जल्द ही अनाउंस होने वाले हैं. रिजल्ट्स की घोषणा से पहले CBSE ने स्टूडेंट्स को DigiLocker सिक्योरिटी PINs जारी करना शुरू कर दिया है.
इससे वे अपनी मार्कशीट्स, माइग्रेशन सर्टिफिकेट्स, और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट्स सिक्योरली डाउनलोड कर सकेंगे. CBSE की ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, ये DigiLocker एक्सेस कोड्स स्कूल्स को भेजे गए हैं, जो इन्हें स्टूडेंट्स तक सिक्योर तरीके से पहुंचाएंगे.
DigiLocker सिक्योरिटी PINs 6 डिजिट के स्पेशल एक्सेस कोड्स हैं. जो CBSE स्टूडेंट्स को उनके DigiLocker अकाउंट में लॉग इन करने और जरूरी एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने के लिए दिए जाते हैं. ये PINs सुनिश्चित करते हैं कि सिर्फ सही स्टूडेंट ही अपने CBSE रिकॉर्ड्स से लिंक्ड DigiLocker अकाउंट को ओपन कर सके.
PIN पहली बार लॉग इन करने के लिए पासवर्ड की तरह यूज होता है. इसके बाद स्टूडेंट्स अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट कर सकते हैं ताकि फ्यूचर में आसानी से लॉग इन कर सकें. इससे आप मार्कशीट्स, माइग्रेशन सर्टिफिकेट्स, और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट्स जैसे इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE से जुड़े स्कूल्स नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके एक्सेस कोड्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट digitallocker.gov.in पर जाएं. Login as School ऑप्शन सिलेक्ट करें. CBSE List of Candidates (LOC) क्रेडेंशियल्स डालें. Download PIN File पर क्लिक करें. क्लास 10 या क्लास 12 के हिसाब से सिलेक्ट करें. फाइल डाउनलोड करें और एक्सेस कोड्स को स्टूडेंट्स के साथ सिक्योरली शेयर करें.
नोट: स्कूल्स को सलाह दी गई है कि वे PINs को सिर्फ वेरिफाइड स्टूडेंट्स के साथ शेयर करें, ताकि कोई अनऑथराइज्ड एक्सेस न हो.
रिजल्ट्स डिक्लेयर होने के बाद, स्टूडेंट्स DigiLocker में लॉग इन करके अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसका प्रोसेस आसान है. इसके लिए DigiLocker ऐप या वेबसाइट (digilocker.gov.in) ओपन करें.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और स्कूल से मिले 6-डिजिट सिक्योरिटी PIN के साथ लॉग इन करें.
पहली बार लॉग इन करने के बाद, अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें. CBSE सेक्शन में जाएं और डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करें. आप मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर्स पर भी लॉग इन डिटेल्स भेजेगा, ताकि प्रोसेस और स्मूथ हो. DigiLocker के अलावा, CBSE ने रिजल्ट्स चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स की लिस्ट शेयर की है. आप नीचे दी गई वेबसाइट से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इनमें से किसी वेबसाइट पर जाएं. Class 10 Results 2025 या Class 12 Results 2025 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रोल नंबर, स्कूल कोड, और जन्मतिथि डालें. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई