क्या आप भी Ola और Uber की कैंसिलेशन और पीक आवर्स में आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं? इस परेशानी का हल आ गया है. बस कुछ दिनों के बाद सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) जल्द ही अपना खुद का राइड-हेलिंग ऐप ‘Bharat Taxi’ लॉन्च करने वाला है. इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी.
माना जा रहा है कि इसके आने के बाद परिवहन क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे देश के निजी कैब एग्रीगेटर्स (Ola, Uber) के एकाधिकार को खत्म किया जा सकेगा. आइए आपको Bharat Taxi के बारे में सबकुछ बताते हैं.
इस पहल के पीछे का मुख्य विचार ड्राइवरों और यात्रियों दोनों की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को दूर करना है. निजी कंपनियों में ड्राइवरों को अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा (25-30%) कमीशन के रूप में कंपनी को देना पड़ता है. सरकार ने कहा, “देश में कई कंपनियां टैक्सी सेवाएं चलाती हैं, लेकिन मुनाफा मालिकों को जाता है, ड्राइवरों को नहीं.”
भारत टैक्सी का उद्देश्य इस मॉडल को पलटना है. यह सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे Amul, IFFCO और NABARD जैसी भारत की सबसे भरोसेमंद सहकारी संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है. सरकार का वादा है कि इस ऐप से होने वाला पूरा मुनाफा सीधे ड्राइवर भाइयों की जेब में जाएगा.
यह ऐप पूरी तरह से ‘ड्राइवर-केंद्रित’ (Driver-centric) है. सरकार ने ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि ड्राइवर को फायदा है तो यात्री को क्या मिलेगा, तो सरकार ने आपके लिए भी खास इंतजाम किए हैं.
सर्ज प्राइसिंग से मुक्ति: हम सब जानते हैं कि बारिश या ऑफिस टाइम में ओला-उबर का किराया दोगुना-तिगुना हो जाता है. भारत टैक्सी का वादा है कि वह सर्ज प्राइसिंग को कम करेगा या पूरी तरह खत्म कर देगा. किराया पारदर्शी और अनुमानित होगा.
सेफ्टी फर्स्ट: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस प्लेटफॉर्म को स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों (जैसे Delhi Police) के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा. ऑनबोर्डिंग से पहले ड्राइवरों का उचित वेरिफिकेशन होगा.
सुविधा: इसमें रीयल-टाइम ट्रैकिंग, दोस्तों के साथ राइड शेयरिंग और शिकायतों के लिए 24×7 कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी.
यह सेवा अगले 1-2 महीनों में आधिकारिक रूप से लाइव हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप का बीटा वर्जन (Beta Version) पहले से ही दिल्ली और गुजरात के कुछ हिस्सों में Android और iOS पर उपलब्ध है. वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए इसे DigiLocker के साथ भी जोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस