इन गर्मियों में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा आग बरस सकती है। ऐसा माना जा है कि इस साल तापमान और भी ज्यादा बढ़ सकता है। पिछले साल हमने देखा था कि तापमान 49 डिग्री के आसपास और इससे भी ज्यादा चला गया था, ऐसे में आपको एक AC की जरूरत पड़ने वाली है। अगर आप एक एसी खरीदना चाहते हैं तो आप इस समय ऑनलाइन कई डील और डिस्काउंट में एसी खरीद सकते हैं। कई ब्रांडस पर आपको भयंकर ऑफर और डील दी जा रही है। ऐसा भी कह सकते हैं कि आप इस समय 1.5 टन के अलग अलग ब्रांड के एसी भयंकर डील डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि whirlpool, Llyod, Voltas के अलावा आखिर कौन से ब्रांडस के स्प्लीट एसी आपको सस्ते में और सुनहरी डील में मिल रहे हैं।
यह Voltas एयर कंडीशनर वर्तमान में अमेज़न पर 50 प्रतिशत की शानदार छूट के साथ उपलब्ध है। अभी तक इसकी कीमत 67,990 रुपये के आसपास थी, हालांकि आप इसे इस समय केवल और केवल 33,990 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस एसी को अगर आप खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है। इस एसी में इन्वर्टर तकनीकी सपोर्ट के अलावा 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड और एंटी-डस्ट फ़िल्टर सपोर्ट भी है।
यह Godrej एसी इस समय 26 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है, कुछ समय पहले तक इसकी कीमत 45,900 रुपये के आसपास थी लेकिन आप इस समय इसे 32,490 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। यह एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसके अलाव इसमें 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप इसे 5 साल की फूल वारंटी के साथ खरीद सकते हैं।
Whirlpool का यह एसी 48 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है। पहले इसकी कीमत 62,000 रुपये के आसपास की थी, लेकिन इस समय आप इसे लगभग लगभग आधे दाम में यानि 32,490 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 4-इन-1 कूलिंग मोड और 3-स्टार रेटिंग मिलती है, जो इसे एक बेस्ट एसी के तौर पर आपके सामने रख रहा है।
यह Llyod एयर कंडीशनर भी 3-स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसकी कीमत कुछ समय पहले तक 58,990 रुपये थी, लेकिन अब इसे आप 34,490 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कूपन डिस्काउंट के तौर पर आपको 1000 रुपये की अलग से छूट भी दी जा रही है, ऐसा करके आप इस एसी को और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं। इस एसी में 5-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी भी है।
Carrier एयर कंडीशनर वर्तमान में 44 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है। इसे कुछ समय पहले तक 68,790 रुपये के आसपास की कीमत में सेल किया जा रहा था, लेकिन आप इस समय इसे केवल और केवल 35,990 रुपये के प्राइस में अपने घर ले सकते हैं। इस मॉडल में 5-स्टार रेटिंग है और इसमें इन्वर्टर तकनीकी भी मिलती है, एसी में आपको 6-इन-1 कूलिंग सिस्टम और स्मार्ट डिस्प्ले आदि जैसी सुविधाएँ भी दी जा रही हैं।
आप इन सभी स्प्लीट एसी को इस समय Amazon India पर जाकर खरीद सकते हैं। इस लेख को लिखने के समय तक प्राइस को यहाँ दिख रहे हैं वही थे, हालांकि, हो सकता है कि आप जिस समय Amazon.in पर प्राइस देख रहे हों तो इस समय इन सभी का प्राइस अलग हो गया हो, कुछ कम ज्यादा हो गया हो। अगर आप इस समय एक स्प्लीट एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसी समय इन भयंकर डील आदि का फायदा ले लेना चाहिए। ये डील और डिस्काउंट आपको बार बार नहीं मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: बिना दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के घर को शिमला बना देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी, कीमत देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे