गर्मियों का मौसम आते ही पंखे और कूलर बेअसर लगने लगते हैं। ऐसे में AC की सख्त जरूरत महसूस होने लगती है, लेकिन पर्मानेंट एसी लगवाने में ड्रिलिंग, दीवार में छेद करने जैसे झमेलों को झेलना पड़ता है – अक्सर किराए पर रहने वालों के लिए यह समस्या ज्यादा बड़ी होती है। ऐसे में पोर्टेबल एसी एक बढ़िया विकल्प बनकर उभरते हैं। ये एसी न केवल किफायती होते हैं, बल्कि इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिहाज़ से भी काफी सुविधाजनक होते हैं। अगर आप किराए के मकान में रहते हैं या अक्सर लोकेशन बदलते रहते हैं, तो पोर्टेबल एसी आपके लिए एक स्मार्ट चॉइस हो सकता है। यहां हम बता रहे हैं भारत में उपलब्ध 5 सबसे बेहतरीन पोर्टेबल एसी के बारे में जो आपको इस भीषण गर्मी में जबरदस्त ठंडक देंगे।
Blue Star का यह 1 टन पोर्टेबल एसी छोटे से मीडियम कमरे के लिए एक शानदार विकल्प है। इसमें डस्ट फिल्टर, ह्यूमिडिटी कंट्रोल और सेल्फ-डायग्नोसिस जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कूलिंग कैपेसिटी अच्छी है और यह 230V पर काम करता है। आसान मूवमेंट के लिए नीचे पहिये दिए गए हैं जिससे इसे किसी भी कमरे में शिफ्ट करना बेहद आसान हो जाता है।
Cruise का यह पोर्टेबल एसी खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो स्टाइल के साथ-साथ परफॉर्मेंस भी चाहते हैं। इसका स्लीक डिज़ाइन और डिजिटल डिस्प्ले इसे मॉडर्न बनाता है। यह एसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो बिजली की खपत को कम करता है और वातावरण के अनुकूल भी है। इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जिससे ऑपरेशन काफी आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें: जून 2025 में 1000 रुपए से कम कीमत में आने वाले 3 बेस्ट मोबाइल फोन
Lloyd का यह मॉडल भारतीय ग्राहकों के लिए किफायती दाम में बेहतर कूलिंग का अनुभव देने के लिए जाना जाता है। इसमें ऑटो-रिस्टार्ट और सेल्फ क्लीन जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इसकी कूलिंग जल्दी होती है जो आपको तेज़ गर्मी में राहत देती है। यह छोटा और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे पोर्टेबल बनाता है और छोटे घरों के लिए आइडियल है।
अगर आपका कमरा थोड़ा बड़ा है और आप दमदार कूलिंग की तलाश में हैं तो Croma का यह 1.5 टन वाला पोर्टेबल एसी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें मल्टीपल फैन स्पीड्स और ऑटो मोड के ऑप्शन हैं। इसमें टाइमर फीचर भी है जिससे आप इसे अपनी जरूरत के मुताबिक शेड्यूल कर सकते हैं।
Honeywell ब्रांड की विश्वसनीयता और परफॉर्मेंस दोनों इस पोर्टेबल एसी में देखने को मिलती है। यह मॉडल थ्री-इन-वन टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें एयर कूलिंग, डिह्यूमिडिफायर और फैन ऑप्शन शामिल है। इसमें यूजर-फ्रेंडली LED डिस्प्ले और रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है। साथ ही, यह एनर्जी एफिशिएंट भी है, जिससे बिजली बिल की चिंता कम हो जाती है।
अगर आप एक ऐसा एसी ढूंढ रहे हैं जो इंस्टॉलेशन की झंझट से दूर हो, आसानी से मूव किया जा सके और फिर भी दमदार कूलिंग दे, तो ऊपर दिए गए पोर्टेबल एसी ऑप्शन्स आपके लिए सबसे परफेक्ट हैं। ये न केवल किफायती हैं बल्कि छोटे और मिड-साइज़ कमरों के लिए परफेक्ट भी हैं।
यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में इस एक लापरवाही से Fridge में हो जाएगा ब्लास्ट, अभी के अभी गांठ बांध लें ये 5 बातें