हरियाणा सरकार ने हाल ही में बिजली की दरों में 30% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी बिजली दरों को बढ़ाने की ओर इशारा कर रही हैं। ऐसे में आम जनता के लिए बिजली का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर आप इस बढ़ते बिजली बिल से राहत पाना चाहते हैं, तो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का इस्तेमाल आप अपने घर के लिए कर सकते हैं और अगर अतिरिक्त बिजली बचती है तो उसे सरकार को बेच भी सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका महीने बिजली बिल ज़ीरो हो सकता है, बल्कि आपको अतिरिक्त आमदनी भी हो सकती है।
सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आपके घर में कितनी बिजली की खपत होती है। इसके लिए उन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की लिस्ट बनाएं जो रोजाना इस्तेमाल में आते हैं जैसे कि बल्ब, ट्यूबलाइट, पंखे, कूलर, और एयर कंडीशनर (AC) आदि। अगर आपके घर में AC जैसे हाई पावर डिवाइस हैं, तो आपको ज़्यादा पावर आउटपुट देने वाले सोलर पैनल्स की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें: धम्म करके गिरा विवो के प्रीमियम लुक वाले मिड-रेंजर का दाम, सुनहरी डील में ले जाएं घर
आमतौर पर जहां अच्छी धूप मिलती है, वहां 1 किलोवाट (kW) का सोलर पैनल हर दिन लगभग 5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। अगर आपके घर में हर दिन 30 से 35 यूनिट बिजली की ज़रूरत होती है, तो आपको लगभग 6 से 7 kW की क्षमता वाले सोलर पैनल्स लगवाने होंगे।
अगर आप 500 वॉट (W) के पैनल लगाते हैं, तो कुल 12 से 14 पैनल्स की जरूरत होगी। इस सेटअप को तैयार करवाने में कुल लागत लगभग 3 लाख रुपए से 5 लाख रुपए के बीच आ सकती है, जो जगह और क्वालिटी के आधार पर बदल सकती है।
अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि जब रात में धूप नहीं होगी तो बिजली कैसे मिलेगी? इसका समाधान है हाइब्रिड सोलर सिस्टम। यह सिस्टम दिन में बनी अतिरिक्त बिजली को मुख्य ग्रिड में भेज देता है और रात के समय वही बिजली ग्रिड से वापिस लेकर आपके घर के डिवाइसेज को चलाता है।
इस सिस्टम की मदद से दिन में पैदा हुई अतिरिक्त ऊर्जा को आप रात में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल पूरी तरह से खत्म हो सकता है और आप बिजली की बढ़ती लागत से बचे रह सकते हैं।
अगर आप भी बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं और लंबे समय के लिए बचत करना चाहते हैं, तो सोलर पैनल लगाना एक स्मार्ट और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली कदम है। सही प्लान और हाइब्रिड सिस्टम के साथ आप न केवल मुफ्त बिजली पा सकते हैं, बल्कि उसे बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।