back tap iPhone feature how to enable and use
देश में या दुनिया भर में जहां भी लोग iPhone का इस्तेमाल करते हैं, मैं भी उनमें से एक हूँ, कहीं न कहीं हर छोटे काम के लिए बार-बार स्क्रीन पर टैप करने से एक न एक बार तो गुस्सा ही जाते हैं, अब ऐसे में किया क्या जाए। क्या कोई ऐसा फीचर है जो आपकी इस झुंझलाहट को दूर कर सकता है, तो ऐसे में इसका जवाब हाँ के तौर पर दिया जा सकता है। असल में, iOS में एक छुपा हुआ फीचर आपकी रोज़मर्रा की इस समस्या का समाधान हो सकता है। iPhone में मौजूद Back Tap फीचर ऐसा ही एक अंडररेटेड टूल है, जिसके बारे में ज़्यादातर यूजर्स को आज भी पता नहीं है। यही वजह है कि इसे iPhone का सीक्रेट फीचर भी कहा जाता है। यह फीचर इतना कारगर है कि इसकी मदद से स्क्रीन को टच किए बिना ही आपके कुछ काम सेकंड में हो सकते हैं। अभी तक मुझे भी इस फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन अचानक ही यह फीचर मेरी नजर में आया तो सोचा कि आप सभी को भी इस फीचर के बारे में जानकारी दे देता हूँ, तो आइए जानते है कि आखिर इस फीचर का क्या काम है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
iPhone को लोग उसके कैमरा, स्मूद और जबरदस्त परफॉर्मेंस और सबसे ज्यादा सिक्योरिटी के लिए जानते हैं, लेकिन iOS में कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स भी छिपे हैं जो फोन को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान बना देते हैं, और खास बात यह है कि इन फीचर्स आदि के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी भी नहीं होती है। हालांकि, आज हम आपको एक दमदार फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह फीचर Back Tap फीचर है, यह कुछ सबसे दमदार iPhone फीचर्स में से एक हैं।
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि यह फीचर किसी नए अपडेट के साथ सामने नहीं आया है, बल्कि यह तो पहले से ही iPhone की सेटिंग्स में मौजूद था, इसके बाद भी 99 फीसदी लोग इस फीचर के बारे में जानते ही नहीं थे, हालांकि, आज आप इस फीचर के बारे में जान जाने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर यह फीचर क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल हो सकता है।
Back Tap असल में iOS का एक एक्सेसिबिलिटी फीचर है। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फोन के पीछे हल्का सा टैप करने पर पहले से तय किया गया काम अपने आप हो जाता है। इसमें Double Tap और Triple Tap ऑप्शन भी मिलते हैं। यानी आप चाहें तो दो बार टैप करने पर एक काम और तीन बार टैप करने पर एक अन्य काम सेट कर सकते हैं। यह फीचर iPhone के अंदर मौजूद सेंसर की मदद से काम करता है, इसलिए इसके लिए किसी अलग बटन या हार्डवेयर की ज़रूरत नहीं पड़ती।
इस फीचर से आप रोज़मर्रा के कई काम बेहद आसानी से कर सकते हैं। जैसे सिर्फ फोन के पीछे टैप करके स्क्रीनशॉट लेना, कंट्रोल सेंटर ऑपन करना, कैमरा ऑन करना या फ्लैशलाइट आदि को ऑन करना आदि। चाहें तो साइलेंट मोड भी इसी से एक्टिव किया जा सकता है। इतना ही नहीं, Back Tap को iOS के Shortcuts ऐप के साथ जोड़ दिया जाए तो इसकी ताकत और बढ़ जाती है। एक टैप में Wi-Fi, Bluetooth ऑन करना या किसी खास ऐप को खोलना भी संभव हो जाता है। यही वजह है कि जो लोग इस फीचर को जानते हैं, वे इसे काफी पसंद करते हैं।
Back Tap को ऑन करना भी बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले Settings में जाएं, फिर Accessibility ऑप्शन खोलें। यहां Touch सेक्शन के अंदर नीचे की ओर Back Tap का ऑप्शन मिलने वाला है। इसमें जाकर आप Double Tap और Triple Tap के लिए अपनी पसंद का एक्शन चुन सकते हैं। एक बार सेट हो जाने के बाद यह फीचर बिना किसी ऐप को खोले हर बार आपके काम को कर सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका iPhone और ज्यादा स्मार्ट तरीके से काम करे और छोटी-छोटी चीज़ों में आपका समय बचे, तो Back Tap फीचर को ज़रूर आज़माएं। हो सकता है, यही फीचर आपके रोज़ के iPhone इस्तेमाल को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दे।
यह भी पढ़ें: नए साल का शानदार तोहफा है मुकेश अंबानी की Jio का ये रिचार्ज प्लान.. एक प्याली चाय से भी सस्ता