Apple का ‘Awe Dropping’ इवेंट आज रात है, और जहां एक तरफ सबकी नजरें नए iPhone 17 पर हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग यह भी सोच रहे हैं कि पुराने मॉडल्स का क्या होगा. Apple की परंपरा रही है कि हर नए लॉन्च के साथ वह कुछ पुराने प्रोडक्ट्स को बंद कर देता है. इसका मतलब यह भी है कि बंद होने वाले मॉडल्स पर जल्द ही भारी डिस्काउंट मिल सकता है. आइए जानते हैं कि iPhone 17 के आने के बाद कौन से iPhone, Apple Watch और AirPods बंद हो सकते हैं.
अगर Apple अपनी परंपरा पर कायम रहता है तो iPhone 16 Pro और iPhone 15 सहित कई लोकप्रिय प्रोडक्ट्स को iPhone 17 के अनावरण के तुरंत बाद बंद किया जा सकता है.
जब Apple किसी प्रोडक्ट को बंद करता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि टेक जायंट अपने ऑफिशियल स्टोर्स और वेबसाइट के माध्यम से उसका निर्माण और बिक्री बंद कर देगा. हालांकि, यह रातो-रात गायब नहीं होता है. रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर पहले से मौजूद स्टॉक उपलब्ध रहते हैं, अक्सर आकर्षक डिस्काउंट पर. खरीदारों के लिए, इसका मतलब यह हो सकता है कि यह कम कीमत पर डिवाइस खरीदने का सही समय हो सकता है.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max: लिस्ट में सबसे बड़े नाम पिछले साल के फ्लैगशिप, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं. Apple ने कभी भी अपने ऑफिशियल लाइन-अप में दो Pro मॉडल पीढ़ियों को नहीं रखा है. इसलिए यह लगभग तय है कि इन्हें कैटलॉग से हटा दिया जाएगा.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus: iPhone 17 और iPhone 17 Air के आने के साथ, iPhone 16 सीरीज एंट्री-लेवल ब्रैकेट में आ जाएगी. इससे iPhone 15 और iPhone 15 Plus के बंद होने का खतरा है. ये मॉडल्स आपको त्योहारी सेल डील्स में, विशेष रूप से दिवाली के आसपास, भारी डिस्काउंट के साथ दिख सकते हैं.
उम्मीद है कि Apple, Apple Watch Ultra 3 और एक रिफ्रेश्ड Watch SE का प्रदर्शन करेगा. अगर ऐसा होता है, तो Watch Ultra 2 और Watch SE (दूसरी पीढ़ी) के रिटायर होने की संभावना है.
लीक्स बताती हैं कि Apple, AirPods Pro 3 को एक नए चिपसेट और यहां तक कि हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ लॉन्च करेगा. इसका मतलब AirPods Pro 2 का अंत हो सकता है. हालांकि, एक संभावना है कि Apple उन्हें अधिक बजट-कॉन्शियस मार्केट को टारगेट करने के लिए कम कीमत पर बनाए रख सकता है.
ऐसे में सवाल है कि क्या बंद किए गए Apple प्रोडक्ट्स काम करना बंद कर देंगे? इसका जवाब है नहीं. बंद होने का मतलब केवल यह है कि Apple उन्हें आधिकारिक तौर पर अब नहीं बेचेगा. आपका डिवाइस काम करता रहेगा, और सॉफ्टवेयर अपडेट भी कुछ वर्षों तक आ सकते हैं.
दूसरा सवाल है कि क्या मैं अभी भी बंद किए गए iPhones या एक्सेसरीज खरीद सकता हूं? इसका भी सीधा जवाब है कि हां, वे थर्ड-पार्टी रिटेलर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेंगे, अक्सर भारी डिस्काउंट के साथ.
यह भी पढ़ें: Apple का सबसे बड़ा इवेंट आज, iPhone 17 से लेकर Watch 11 तक हो सकते हैं लॉन्च, जानें कैसे देखें लाइव