Amazon Prime Day 2025 सेल, लैपटॉप, टैब, हेडफोन लेने वालों के लिए बंपर डील, 80 प्रतिशत तक की छूट

Updated on 11-Jul-2025

Amazon Business ने इस बार के Amazon Prime Day के लिए ग्राहकों के लिए शानदार डील्स की घोषणा की है. Prime Day इस साल पहली बार 72 घंटे का शॉपिंग सेलिब्रेशन होगा, जो 12 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई 2025 तक चलेगा. इस दौरान ग्राहक ढेरों प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे.

इस Amazon Prime Day सेल के दौरान, ग्राहक मल्टीपल कैटेगरी में बल्क खरीद पर 20% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. प्रीपेड ऑर्डर पर एलिजिबल कैटेगरीज में ₹9,999 तक का कैशबैक का भी फायदा ले सकते हैं. आइए आपको इस सेल में मिलने वाली टॉप डील्स के बारे में बताते हैं.

Amazon Prime Day डील्स

Qualcomm Snapdragon 870 और Samsung Galaxy Tab S9 FE टैबलेट्स और Dell Gaming G15-5530 एवं Acer Chromebook जैसे लैपटॉप्स पर बल्क ऑर्डर में विशेष छूट मिलेगी.

इसके अलावा, JBL Partybox 110, Wireless Bluetooth Party Speaker, boAt Airdopes 800 और boAt Rockerz 255 Pro+ जैसे स्पीकर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट दी जा रही है.

इस सेल में ऑफिस के जरूरी सामान भी आप खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान कुर्सियां, CCTV कैमरे आदि पर भी शानदार ऑफर्स उपलब्ध होंगे. ग्राहक Pigeon 1.5 लीटर हॉट केटल और स्टेनलेस स्टील वाटर बॉटल का कॉम्बो सिर्फ ₹470 में खरीद सकते हैं. ऑफर्स में Orient Electric फैंस, AGARO Royal Electric Spin Scrubber आदि पर भी भारी छूट शामिल है.

80 प्रतिशत तक की छूट पाने का मौका

Amazon Prime Day Deals में इंडस्ट्रियल सप्लाई पर 60% तक की छूट और मल्टी-यूनिट खरीद पर 80% तक की बचत का मौका मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहक 2 लाख से अधिक यूनिक प्रोडक्ट्स पर 70% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें लैपटॉप्स, टैबलेट्स, हेडफोन्स, ACs, कूलर, पंखे, Office Furniture, Kitchen Appliances और Industrial Supplies शामिल हैं.

अगर आप इन कैटेगरी में कोई भी सामान खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप Amazon Prime Day सेल में मिलने वाली डील्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को भी बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :