16 जनवरी 2026 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस साल की पहली सबसे बड़ी सेल Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू हो चुकी है. इस सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन से लेकर टीवी, एसी और रेफ्रीजरेटर तक कई कैटेगरीज़ के इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी भरकम छूट दी जा रही है. इस ख़ास मौके पर प्रोडक्ट्स की असली कीमत में तो गिरावट आई ही है, साथ ही साथ कंपनी ढेर सारे बैंक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को और भी ज्यादा बचत करने का सुनहरा मौका दे रही है. अगर आप इन ऑफर्स के बारे नहीं जानते, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है. यहां मैं आपको अमेज़न सेल में चल रहे हर उस ऑफर के बारे में बताउंगी जिसका फायदा उठाकर आप अपनी खरीदारी पर ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकते हैं.
SBI कार्ड ऑफर: इस बार गणतंत्र दिवस की इस स्पेशल सेल में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर और ईएमआई ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट मिलेगी.
गौरतलब है कि यह ऑफर सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने प्राइम मेंबर्स के लिए अलग से कुछ ख़ास ऑफर्स भी लेकर आया है. हमेशा के विपरीत इस बार अमेज़न ने अपने इन खास ग्राहकों के लिए एक दिन पहले या 12 घंटे पहले सेल का अर्ली एक्सेस नहीं रखा, लेकिन बैंक ऑफर्स के मामले में उन्हें ज्यादा फायदे ज़रूर दिए गए हैं.
SBI कार्ड ऑफर: अमेज़न प्राइम मेंबर्स को SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत के बजाए 12.5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
कूपन ऑफर: कई प्रोडक्ट्स पर आपको कूपन के जरिए अतिरिक्त छूट पाने का मौका भी दिया जा रहा है. इस सेल में आप कूपन के साथ 15 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है.
कैशबैक: शॉपिंग के समय अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या Amazon UPI से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.
अगर आप भी इस सेल में किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर ज्यादा डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो आज ही प्राइम मेंबरशिप लेकर इसका फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन प्लान 299 रुपये प्रतिमाह से शुरू होता है, लेकिन अमेज़न एक 399 रुपये का सालाना प्लान ऑफर करता है, जो केवल एक शॉपिंग एडीशन है और इसमें आपको प्राइम वीडियो का एक्सेस मिलेगा. अगर आप केवल शॉपिंग के उद्देश्य से प्राइम मेंबरशिप चाहते हैं तो 399 रुपये वाला प्लान बेस्ट रहेगा.