Starlink Coming in India: फाइनली इस हफ्ते सैटेलाइट इंटरनेट की भारत उपलब्धता को लेकर नया अपडेट आ गया. इस हफ्ते मंगलवार को Airtel ने ऐलान किया कि वह Elon Musk के SpaceX के साथ Starlink को भारत में लाने के लिए डील कर रहा है. बुधवार सुबह Jio ने भी ऐसा ही ऐलान कर दिया.
ये दोनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में लाने के लिए तैयार हैं. खासकर उन दूरदराज इलाकों में जहां अभी कनेक्टिविटी पहुंचना मुश्किल है. लेकिन यह डील SpaceX को भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने पर ही लागू होगी.
अगर ऐसा हुआ, तो Airtel और Jio अपने स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए Starlink की सर्विस और डिवाइस ऑफर करेंगे. लेकिन रोलआउट कब होगा? ये कंपनियां इसे कैसे लागू करेंगी? आइए, 5 पॉइंट्स में समझते हैं.
Airtel और Jio ने SpaceX के साथ अलग-अलग डील साइन की हैं ताकि Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में शुरू हो सके. यह डील तब तक अधूरी है जब तक SpaceX को भारत में Starlink बेचने की सरकारी मंजूरी नहीं मिल जाती. यह कदम देश में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड को बढ़ाने की दिशा में बड़ा है. खासकर उन ग्रामीण और अनदेखे इलाकों के लिए जहां नेटवर्क अभी सपना है.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
Airtel ने कहा है कि वो SpaceX के साथ मिलकर कई तरीकों से काम करेगा—जैसे कि अपने स्टोर्स में Starlink के हार्डवेयर बेचना और बिजनेस कस्टमर्स को सर्विस देना. कंपनी का इरादा ग्रामीण स्कूलों, हेल्थकेयर सेंटर्स और दूरदराज के इलाकों को कनेक्ट करने का भी है, जहां ट्रेडिशनल इंटरनेट पहुंचाना मुश्किल है. Airtel अपने मौजूदा नेटवर्क में Starlink को जोड़ेगा और SpaceX को भारत में अपनी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इस्तेमाल करने का मौका भी देगा.
Jio ने भी SpaceX के साथ हाथ मिलाया है और मंजूरी मिलते ही अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से Starlink सर्विस देगा. Jio इसे अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो—जैसे JioFiber और JioAirFiber—का हिस्सा बनाएगा. इससे उन इलाकों में इंटरनेट पहुंचेगा जहां ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड लगाना चुनौती है. साथ ही, Jio Starlink यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन, एक्टिवेशन और कस्टमर सपोर्ट भी हैंडल करेगा.
Airtel और Jio का यह कदम भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का संकेत है. दोनों कंपनियां उन जगहों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना चाहती हैं जो अब तक अछूते हैं. Airtel पहले से Eutelsat OneWeb के साथ सैटेलाइट सर्विस पर काम कर रहा है और अब Starlink के साथ उसकी कवरेज और मजबूत होगी. वहीं, Jio, जो भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल डेटा ट्रैफिक हैंडल करता है, Starlink से अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को और भरोसेमंद बनाएगा.
Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने इसे एक बड़ा मील का पत्थर बताया और कहा कि SpaceX के साथ मिलकर वो भारत में नेक्स्ट-जेनरेशन सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाना चाहते हैं. Jio के ग्रुप CEO मैथ्यू ओम्मन ने कहा कि हर भारतीय तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाना उनका मिशन है और Starlink इसे पूरे देश में मजबूत करेगा.
SpaceX की प्रेसिडेंट और COO ग्विन शॉटवेल ने Airtel और Jio की डिजिटल विस्तार की तारीफ की और कहा कि मंजूरी मिलते ही वो भारत में Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता