ज्यादातर घरों में बारिश और सर्दियों के मौसम में AC का इस्तेमाल कम होता है. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, AC जरूरी हो जाता है. गर्मियों में AC चालू करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, वरना कई समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि वो क्या हैं. बारिश और सर्दी में बंद AC को गर्मियों में अचानक चालू कर सकते हैं?
गर्मी आ चुकी है और इस बार तपिश काफी होगी. ऐसे में AC हमारा सहारा बनता है. लेकिन अगर आपका AC बारिश और सर्दियों में इस्तेमाल नहीं हुआ, तो इसे गर्मियों में अचानक चालू करने से पहले कुछ सावधानियां जरूरी हैं. लंबे वक्त तक बंद रहने से AC में खराबी आ सकती है.
AC को गर्मियों में चालू करने से पहले उसकी सर्विसिंग करवाना जरूरी है. अच्छी कूलिंग के लिए गैस लेवल चेक करें और जरूरत पड़ने पर रिफिल करवाएं. अगर गैस बार-बार लीक होती है, तो ये बड़ी समस्या बन सकती है. कई बार हालात AC बदलने तक पहुंच जाते हैं. अगर गैस भरने के बाद भी ठंडी हवा न आए, तो ये किसी दूसरी खराबी का संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
अगर आपका AC 10-15 साल पुराना है, तो गैस लीक की समस्या आम है. पुराने AC को मेंटेन करना महंगा पड़ता है. ऐसे में नया AC खरीदना ही बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इससे बिजली की बचत होगी और मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम आएगा.
अगर AC में साल में एक से ज्यादा बार गैस लीक होती है, तो ये बड़ा अलार्म है. एक अच्छा AC बिना लीक के कई साल चल सकता है. बार-बार लीक होने पर नया AC लेना ही समझदारी है. इससे ठंडक भी बेहतर मिलेगी और बिजली बिल भी कंट्रोल में रहेगा.
गर्मियों में AC चालू करने से पहले उसकी सफाई बहुत जरूरी है. धूल और गंदगी जमा होने से कूलिंग कम हो सकती है और खराबी का खतरा बढ़ता है. नियमित सर्विसिंग और सफाई से AC लंबे वक्त तक अच्छा चलेगा.