Reasons for AC blast and prevention tips
गर्मी ने अपना चरम रूप दिखाना शुरू कर दिया है, और ऐसे मौसम में अगर आपका एयर कंडीशनर कमरे को पर्याप्त ठंडा नहीं कर पा रहा है, तो इसे सिर्फ मौसम की मार मानकर अनदेखा करना ठीक नहीं है। असल में, यह संकेत हो सकता है कि एसी में कोई तकनीकी दिक्कत है। हम सभी जानते हैं कि एयर कंडीशनर का काम ही तेज गर्मी में राहत पहुंचाना है, इसलिए अगर वह यह काम नहीं कर रहा, तो आपको तुरंत कुछ जरूरी जांचें और उपाय करने चाहिए।
इन्हें आप शुरुआती ट्रबलशूटिंग स्टेप्स के रूप में मान सकते हैं — यानी जब कोई मशीन ठीक से काम न कर रही हो, तो सबसे पहले किए जाने वाले काम। ध्यान रखें, अगर इन संकेतों को नजरअंदाज किया गया, तो AC का कम्प्रेसर सिलेंडर की तरह फट भी सकता है। आइए जानते हैं वो 4 जरूरी कदम जो आपको तुरंत उठाने चाहिए।
अगर तेज दोपहर में एसी पर्याप्त ठंडक नहीं दे रहा है, तो इसकी सॉफ्ट सर्विस करना जरूरी हो जाता है। इसमें वो हिस्से साफ किए जाते हैं जिन्हें आप खुद भी बिना तकनीकी जानकारी के एक्सेस कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से एसी के फिल्टर, इनडोर यूनिट की कॉइल और आउटडोर यूनिट की कॉइल को साफ किया जाता है। अगर आप विंडो एसी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसका फिल्टर और फ्रंट-बैक कॉइल भी धो सकते हैं। इनडोर यूनिट की कॉइल को पुराने टूथब्रश से साफ किया जा सकता है, जबकि आउटडोर यूनिट की कॉइल को तेज पानी की धार से धोना सबसे कारगर होता है।
यह भी पढ़ें: 2020 में आई क्राइम थ्रिलर, 18 एपिसोड वाली सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, इस ओटीटी पर मौजूद
अगर एसी की ठंडक सॉफ्ट सर्विस के बाद भी नहीं सुधरती है, तो अगला कदम है हार्ड सर्विस। इसके लिए आपको कंपनी के अधिकृत टेक्नीशियन को बुलाना होगा। वो एसी को खोलकर उसकी गहराई से सफाई करेंगे और इसमें कुछ स्पेशल टूल्स, जैसे प्रेशर गन आदि का इस्तेमाल भी किया जाता है। इस प्रक्रिया में अगर गंदगी की वजह से कोई समस्या थी, तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाती है।
हार्ड सर्विस के दौरान टेक्नीशियन से एसी की गैस भी चेक करवाना न भूलें। कई बार गैस के लीक हो जाने या कम हो जाने से भी एसी पर्याप्त कूलिंग नहीं कर पाता। अगर गैस कम पाई जाती है, तो उसी समय रीफिल करवा लें। ध्यान रखें, हर एसी के लिए अलग गैस होती है और वही गैस डलवानी चाहिए जो निर्माता द्वारा बताई गई हो — इसकी जानकारी एसी की बॉडी पर दी गई होती है।
ज्यादातर मामलों में ऊपर बताए गए तीन स्टेप्स के बाद एसी सही से काम करने लगता है। लेकिन अगर इसके बावजूद भी समस्या बनी रहती है, तो बिना देर किए किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुलाएं। हो सकता है कि अब समस्या एसी के कम्पोनेंट्स में, जैसे कम्प्रेसर या पीसीबी आदि में हो। इन समस्याओं को अनदेखा करना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इससे कम्प्रेसर के फटने जैसी गंभीर घटनाएं भी हो सकती हैं।
इन स्टेप्स को अपनाकर आप न सिर्फ अपने एसी को बेहतर ठंडक देने लायक बना सकते हैं, बल्कि किसी बड़ी खराबी या दुर्घटना को भी समय रहते टाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 7.9 की IMDb रेटिंग वाली नई क्राइम थ्रिलर, कल से ओटीटी पर मचाएगी कोहराम, देख भूल जाएंगे Hit 3 का खून खराबा