Reasons for AC blast and prevention tips
गर्मियों में एयर कंडीशनर एक बेहद जरूरी चीज बन जाता है, फिर चाहे आप इसे अपने घर में इस्तेमाल कर रहे हों, ऑफिस में इस्तेमाल कर रहे हों या दुकान आदि में इसका इस्तेमाल किया जा रहा हो। कई बार हम एसी उन स्थानों पर इस्तेमाल कर रहे होते हैं जहां का तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है, जैसे गर्मियों के मौसम में उत्तरी भारत, ऐसे में आपको एसी से गर्मी से राहत तो मिलती है लेकिन ज्यादा गर्मी के कारण एसी में ही कोई दुर्घटना हो जाए, ऐसी संभावनाएँ बनी रहती है। हमने ऐसे कई मामलों को देखा और सुना है, जहां एसी के ब्लास्ट हो जाने की खबरें आई हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कहीं न कहीं एसी का सही प्रकार से इस्तेमाल नहीं हो रहा होता है।
अब ऐसा क्या है जो आप मिस कर रहे हैं, क्या आप अपने एसी को सही प्रकार से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, आपको ऐसा क्या करना चाहिए कि आपका एसी सही प्रकार से काम करे आदि आदि! ऐसे कई सवाल आपके मन में हो सकते हैं। आज हम ई सवालों का ही जवाब तलाशने वाले हैं, ताकि आपको पता चल सके कि अभी तक आप क्या गलती कर रहे हैं और आपको एसी ब्लास्ट की दुर्घटना से पहले ही क्या कदम उठाने चाहिए।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की ब्लॉकबस्टर फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप! IMDb रेटिंग 8.2, इस OTT पर मौजूद
असल में, मई और जून का महीना पूरे साल में ऐसा होता है, जब उत्तर भारत में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। इस दौरान एयर कंडीशनर को आप रेगुलर तौर पर बिना बंद किए इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसा करना आपके एसी के ब्लास्ट होने की संभावना को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा देता है। इसी कारण आपको क्या ध्यान रखना चाहिए, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी सही प्रकार से काम करता रहे और इसमें कोई समस्या न आए तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप अपने एसी की सर्विस सही प्रकार से और समय समय पर करवा रहे हैं। अगर आप अपने एसी को लगभग लगभग 600 घंटे चला लेते हैं तो इसके बाद इसे सर्विस की जरूरत होती है। इस समय के भीतर ही आपके एसी सर्विस करवा लेनी चाहिए।
इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आपको अपने एसी को लंबे समय तक चलाते नहीं रहना चाहिए। लगातार अगर आपका एसी 15 घंटे या उससे ज्यादा चल रहा है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकता है। लगातार एसी को चलाते न रहें, अगर आप ऐसा करते हैं तो एसी ब्लास्ट हो सकता है। अगर आप सही प्रकार से अपने एसी को चलाते रहना चाहते हैं और किसी भी दुर्घटना से बचना चाहते हैं तो एसी को हर 4-5 घंटे में बंद कर दें और इसके बाद कुछ समय के लिए यूनिट को बंद ही रहने दें।
एसी के एयरफ़्लो में फ़िल्टर एक अहम रोल निभाता है। ऐसे में आपको इसका भी ध्यान रखना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि आपके एसी का फ़िल्टर साफ हो, अगर यह साफ नहीं है तो इसे आप साफ करते रहें। आपको लगभग लगभग हर 15 दिन के भीतर अपने एसी के फ़िल्टर को साफ कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपके एसी में भविष्य में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 365 दिन की वैलिडिटी, फायदे अलग-अलग: Vi के सिर्फ डेटा और सिर्फ कॉलिंग वाले प्लांस का मुकाबला
अगर आपके एसी में गैस लीक हो रहा है तो यह भी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। अगर लीक हो रही गई कंप्रेसर के संपर्क में आती है तो जाहिर है कि एक बड़ा ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए, खासकर ज्यादा गर्मी में आपको गैस लीकेज को लेकर सतर्क रहें। गैस लीकेज का कोई भी साइन होने पर आपको तुरंत इसे बंद करने के लिए उपाय करने चाहिए।
अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बिजली ज्यादा ही आती जाती है तो ऐसे स्थानों पर आपको एसी के साथ स्टैबलाइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करके आप बिजली के आने जाने से एसी को होने वाले डैमिज से बचा सकते हैं।
अगर आप अपने घर में लगे एसी को लंबे समय तक बिना ज्यादा बिजली खपत किए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने एसी को सही तापमान पर चलाना चाहिए। अगर आप घर के अंदर एसी को 24 डिग्री पर चलाते हैं तो आपके बिजली के बिल में तो गिरावट आती ही है, इसके अलावा आपका एसी भी लंबे समय तक सही प्रकार से काम करता है।
अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो ऐसा माना जा सकता है कि आपका एसी लंबे समय तक आपका साथ देने वाला है और इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने वाली है। जो भी हमने आपको यहाँ बताया है उसमें से कुछ बातें आप जानते होंगे लेकिन कुछ ऐसा है जो आपको रिटेलर भी नहीं बताते हैं। ये 6 पॉइंट्स अगर आप ध्यान रखते हैं तो आपका एसी ब्लास्ट नहीं होने वाला है, बल्कि लंबे समय तक चल सकता है।