Aadhaar Card का इस्तेमाल तो ऐसे कई कामों में होता है. लेकिन आपको पता है कि अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो अब सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए ₹5000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. इसके लिए आपको न ही लंबी-चौड़ी फॉर्मेलिटी की जरूरत है और न ही किसी बैंक की लाइन में लगने की.
Fintech कंपनियों और NBFCs (Non-Banking Financial Companies) ने यह प्रोसेस इतना आसान बना दिया है कि सिर्फ एक डिजिटल एप्लिकेशन से पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. साथ ही आपके पास नियमित आय का स्रोत (Income Source) और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए. लोन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है, जिसमें सिर्फ रजिस्ट्रेशन, OTP वेरीफिकेशन और न्यूनतम डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
इसके लिए आपको लोन देने वाली संस्था जैसे KreditBee, Moneyview, mPokket के ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद नाम, पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें. फिर आधार और पैन का e-KYC करें, OTP से वेरिफाई करें. साथ ही Terms & Conditions को स्वीकार करें. लोन अप्रूव होते ही कुछ मिनटों में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
इस तरह के छोटे इंस्टेंट लोन पर सालाना ब्याज दर (Interest Rate) 15% से लेकर 36% तक हो सकती है. लोन की अवधि आमतौर पर 3 से 6 महीने होती है. यदि आप समय पर EMI नहीं चुकाते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. इस वजह से समय पर भुगतान करना बेहद जरूरी है. EMI कटौती के लिए Auto-debit और NACH फॉर्म की सुविधा भी उपलब्ध रहती है.
अगर आप इस छोटे लोन की EMI समय पर भरते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर सुधर सकता है. इससे भविष्य में बड़ा लोन लेने में आसानी होगी. बैंक और बड़ी NBFC कंपनियां उसी आधार पर आपके लोन अप्रूवल को प्राथमिकता देती हैं.
क्या ₹5000 के लोन में क्रेडिट चेक होता है?
हाँ, लोन अप्रूवल से पहले कंपनियां आपका क्रेडिट चेक ज़रूर करती हैं. हालांकि यह बहुत कठोर नहीं होता, लेकिन पहले से डिफॉल्ट या कम स्कोर वालों को दिक्कत हो सकती है. किसी भी ऐप से Instant Lona लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह RBI से रजिस्टर्ड है या नहीं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम