क्रिसमस 2025 जा चुका है और अब नया साल आने में बस दो दिन और बाकी हैं. ऐसे मौके पर लोग अक्सर अपने करीबियों को गिफ्ट कार्ड या सिंपल तोहफे देने तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन इस बार ट्रेंड बदल रहा है. टेक्नोलॉजी आधारित ऐसे गिफ्ट्स की मांग बढ़ रही है जो सिर्फ आकर्षक ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक काम आने वाले भी हों. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने यहां जाने-माने ब्रांड्स के कुछ खास टेक प्रोडक्ट्स को न्यू ईयर 2026 के लिए लिस्ट किया है, जो अपनों को खुशी के साथ-साथ असली वैल्यू भी देते हैं.
कीमत: 3,299 रुपये
JUST CORSECA के JC SYNQ OWS Earbuds (JST 476) को न्यू ईयर गिफ्टिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन माना जा रहा है. ओपन-ईयर डिजाइन होने के कारण यह खासतौर पर कम्यूटर्स और फिटनेस लवर्स के लिए सुरक्षित माने जाते हैं. इनमें 9D साउंड एक्सपीरियंस मिलता है और एक बार चार्ज करने पर कुल 50 घंटे तक का प्लेबैक सपोर्ट मिलता है. डुअल चार्जिंग फीचर और HD वॉयस क्वालिटी के साथ ये ईयरबड्स काम और एंटरटेनमेंट, दोनों के लिए संतुलित अनुभव देते हैं.
कीमत: 7,499 रुपये
इसी ब्रांड का JC Sonic Bar (JST 648) भी फेस्टिव गिफ्टिंग में खास जगह बना रहा है. यह साउंडबार 200W RMS की पावरफुल साउंड आउटपुट और गहरे बेस के साथ आता है. यह मूवी नाइट्स, गेमिंग और म्यूजिक के अनुभव को बेहतर बनाता है. इसके मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन और किफायती कीमत इसे होम थिएटर अपग्रेड करने वालों के लिए एक आकर्षक न्यू ईयर गिफ्ट बनाते हैं.
कीमत: 15,990 रुपये
X-Electron का iProjector 1 Plus (Remote Focus) उन लोगों के लिए खास है जो घर पर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस चाहते हैं. यह प्रोजेक्टर फुल HD क्वालिटी के साथ 4K सपोर्ट और 18,000 ल्यूमेंस ब्राइटनेस ऑफर करता है. रिमोट फोकस और ऑटो स्क्रीन अलाइनमेंट जैसे फीचर्स सेटअप को आसान बनाते हैं. इसके साथ मिलने वाली वर्सेटाइल कनेक्टिविटी और पोर्टेबल डिजाइन इसे फेस्टिव मूवी नाइट्स और प्रेजेंटेशन के लिए एक प्रीमियम गिफ्ट ऑप्शन बनाती है.
कीमत: 11,990 रुपये
यादों को संजोने के लिए X-Electron का 15.6-इंच WiFi App-Based Digital Photo Frame भी चर्चा में है. यह डिजिटल फोटो फ्रेम मोबाइल ऐप के जरिए तुरंत फोटो और वीडियो अपलोड करने की सुविधा देता है. बड़े 15.6-इंच डिस्प्ले पर फोटो, वीडियो और म्यूजिक सपोर्ट मिलता है, जो इसे फैमिली फंक्शन्स के लिए खास बनाता है. टचस्क्रीन इंटरफेस और एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ यह गिफ्ट दूर बैठे अपनों को भी करीब महसूस कराने में मदद करता है.
कीमत: 1,499 रुपये
वहीं बजट सेगमेंट में Lancer 19 Smartwatch को भी न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर पसंद किया जा रहा है. यह स्मार्टवॉच 1.83-इंच की ब्राइट डिस्प्ले, Bluetooth 5.0 और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है. यह वॉटर रेसिस्टेंट है और इसमें स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है. वायरलेस चार्जिंग फीचर इसे और भी सुविधाजनक बनाता है. यह स्मार्टवॉच देशभर के प्रमुख रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस में Drishyam की बाप हैं ये 5 फिल्में 2025 में उड़ा चुकी हैं दिमाग के परखच्चे! शानदार है IMDb रेटिंग