Split AC Best Offers
गर्मी के मौसम में जहां एक ओर पसीने और उमस से जूझना पड़ता है, दूसरी ओर ज्यादा गर्मी के चलते लू लग जाने से आप बीमार भी हो सकते हैं। इस बार ऐसा सुनने में आ रहा है कि तापमान इतना ज्यादा बढ़ जाने वाला है कि वह 48-50 डिग्री के आसपास या इससे कुछ ज्यादा पहुँच सकता है। ऐसे में, जाहिर है कि अगर आप अपने पुराने एसी को ज्यादा चलाएंगे तो आपके बिजली का बिल ज्यादा आने वाला है। इसके अलावा हो सकता है कि आपका एसी इतना सक्षम न हो कि बाहर बढ़ रही भीषण गर्मी में आपको सही कूलिंग प्रदान कर सके। ऐसे में समाधान यही बचता है कि एक ऐसा एसी खरीद लिया जाए जो आपके बिजली के बिल को कम करने के साथ साथ आपको शिमला वाली कूलिंग 50 डिग्री गर्मी में भी देने में सक्षम हो। अगर आप भी ऐसा ही एसी खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि हम आपको आज 5 Star Inverter ACs के बारे में बताने वाले हैं, जो बाहर के 50 डिग्री तापमान में भी आपको कूलिंग दे सकते हैं। आइए इनके बारे में एक एक करके जानते हैं।
LG ने कुछ सबसे दमदार एसी लॉन्च करके अपनी जगह इस सेगमेंट में भी पक्की कर ली है। हमने देखा है कि पिछले कुछ समय से LG कुछ सबसे अच्छे एसी लॉन्च कर रहा है। यह एसी भी कंपनी का एक दमदार एसी है। इसे कंपनी ने 1.5 Ton की क्षमता के साथ पेश किया और यह भी 5 Star AI Dual Inverter Aplit AC है। इसमें आपको कम बिजली की खपत के साथ ज्यादा बेहतरीन कूलिंग मिलती है, इसे आप इन्टेलिजेन्ट कूलिंग के तौर पर देख सकते हैं। एसी में AI Convertible 6-in-1 Cooling क्षमता मिलती है।
इस एसी को भीषण गर्मी वाले मौसम के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि इन गर्मियों के लिए आप इस एसी को एक दमदार एसी के तौर पर देख सकते हैं। यह अगर घर के बाहर का तापमान 52 डिग्री भी पहुँच जाता तो भी आपको अच्छी कूलिंग देने के लिए जाना जाता है। इसकी ISEER Rating की बात करें तो यह 5.1 है। इसके अलावा इसकी अन्य रेटिंग 5 Star है। इसका मतलब है कि यह एसी भी आपके लिए एक दमदार एसी हो सकता है। इसमें भी आपको बेहतरीन शिमला वाली कूलिंग कम बिजली खपत के मिलती है, इससे आपके घर में बिजली का बिल एसी को निरंतर चलाने के बाद भी कम आता है।
यह एसी एक दमदार और बहुत से फीचर्स के साथ आने वाला धमाकेदार समाधान है। इस एसी के साथ हाई-परफॉरमेंस वाली कूलिंग के अलावा कंफर्ट तो मिलता ही है, इसके साथ साथ बिजली की बड़े पैमाने पर बचत होती है, जिससे आपका बिल कम हो जाता है। यह एक 1.5 Ton, 5 Star Split Inverter AC है, जो आपको कम खर्च में बेहतरीन कूलिंग देने के लिए जाना जाता है।
इस लिस्ट में अगले एसी के तौर पर Voltas के इस दमदार Split AC को देखा जा सकता है। यह भी बेहतरीन कूलिंग वाले एसी के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें आपको 5 Star Rating के साथ साथ ISEER रेटिंग 5 मिलती है। यह एसी एक कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको दमदार कूलिंग मिलती है। आपको देश में कहीं भी इस एसी के साथ शिमला वाली फ़ील मिलने वाली है। इस एसी में आपको 10 साल की वारंटी मिलती है, जो कंप्रेसर पर है और PCB के लिए कंपनी 5 साल की वारंटी देती है।
अगर आपको दमदार और सबसे फास्ट कूलिंग चाहिए तो आप इस एसी को खरीद सकते हैं । इसमें आपको Neo Swing Inverter Compressor मिलता है, जो कहीं न कहीं फ्रिक्शन और वाइब्रेशन को कम करके इस एसी को बेहद ही साइलन्ट एसी बना डेटा है। इस एसी में भी 5 Star RATING मिलती है। इतना ही नहीं Daikin के इस एसी की ISEER Rating 5.2 है। इसमें Econo Mode भी मिलता है, जो कंपनी का खुद का पेटेंट है। इस एसी में आपको सबसे दमदार कूलिंग मिलती है।
फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
यह भी पढ़ें: गर्मी हो जाएगी छूमंतर बस गर्दन में लटका लो ये छोटू एसी, 500 रुपये में मिल जाता है ये डिवाइस