Air Conditioner
जैसे-जैसे सर्दियों की ठंडक पीछे हट रही है और मौसम में गर्माहट बढ़ रही है, वैसे-वैसे अब वक्त आ गया है कि हम अपने घर को गर्मियों के लिए तैयार करें, और इसका सबसे अहम हिस्सा है हमारा एयर कंडीशनर। कई महीनों तक बंद रहने के बाद जब आप पहली बार AC चालू करते हैं, तो वह सिर्फ एक बटन दबाने की बात नहीं होती। सही तरीके से चलने के लिए उसे एक अच्छी देखभाल की ज़रूरत होती है।
AC की सही देखभाल न सिर्फ उसकी एफ़िशिएन्सी बढ़ाती है, बल्कि आपके बिजली के बिल में भी कमी लाती है और आने वाले महीनों में आपको अचानक होने वाली तकनीकी समस्याओं से बचाती है। इस आर्टिकल में हम एक आसान और असरदार चेकलिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका एसी गर्मियों की चिलचिलाती गर्मी में भी पूरी ताक़त से काम करे। एसी चालू करने से पहले ये 5 काम ज़रूर कर लें:
सबसे पहले, एसी की बाहरी यूनिट को देखें और अगर उस पर कवर है तो उसे हटा दें। कंडेंसर के आसपास जमा हुई गंदगी या पत्तियाँ हटा दें। कंडेंसर आपके घर से गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करता है। अगर इसके पास पत्तियाँ या मिट्टी जमी हो, तो यह अच्छी तरह से काम नहीं कर पाएगा।
एक बार यूनिट के चारों तरफ घूमकर देख लें। यह सुनिश्चित करें कि जो पैनल बिजली के कनेक्शन को ढकते हैं, वो सही से लगे हों। रेफ्रिजरेंट पाइप्स को देखें, वो ठीक लगने चाहिए और पूरी तरह ढके हुए होने चाहिए।
अब अंदर लगे डिवाइस की जांच करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी पावर कनेक्शन सही हों और सर्किट ब्रेकर ठीक से काम कर रहे हों। अगर आपके पास प्रोग्रामेबल थर्मोस्टेट है, तो उसकी सेटिंग भी चेक कर लें।
यह जरूर देखें कि रेफ्रिजरेंट लाइन के आसपास बर्फ तो नहीं जम रही है। अगर ऐसा हो रहा है, तो इसका मतलब है कि एवेपोरेटर कॉइल जम गया है, जिससे मशीन खराब हो सकती है या पानी का नुकसान हो सकता है। अगर कुछ भी गड़बड़ लगे, तो किसी प्रोफेशनल HVAC टेक्नीशियन को बुलाएं।
अब बारी है डक्ट्स, वेंट्स और एयर फिल्टर की। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ठंडी हवा सही तरीके से पूरे घर में घूम सके। सर्दियों के बाद एसी चालू करने से पहले एयर फिल्टर को जरूर निकालें और बदलें। HVAC सिस्टम की सही देखभाल के लिए एयर फिल्टर को हर महीने बदलना ज़रूरी है।
यह भी पढ़ें: इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी में क्या है अंतर? खरीदने से पहले जान लें किसमें होगा ज्यादा फायदा
आपके हीटिंग और कूलिंग सिस्टम का काम डक्ट्स, वेंट्स और एयर फिल्टर पर काफी हद तक निर्भर करता है। घर के सभी वेंट्स को देखें कि कहीं वो बंद या ढके हुए तो नहीं हैं। अगर कोई डक्ट बाहर से दिख रहा है, तो चेक करें कि वह ठीक हो और उसके जोड़ ढीले न हों।
अगर आपने ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स फॉलो कर लिए हैं, तो अब आप अपना एयर कंडीशनर चालू कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, पहली बार जब आप इसे चालू करें, तो वहीं पास में रहें और ध्यान से देखें। अगर एसी से अजीब सी बदबू आए, जोर की आवाज़ हो, या सिर्फ गर्म हवा निकले, और ये सब कुछ देर तक चलता रहे, तो तुरंत एसी बंद कर दें और रिपेयर के लिए प्रोफेशनल को बुलाएं।
गर्मी और सर्दी दोनों सीज़नों के लिए आपके HVAC सिस्टम की साल में कम से कम एक बार सर्विस होनी चाहिए। सर्दियों के बाद जब आप पहली बार एसी चालू कर रहे हों, तो यह सर्विस करवाने का अच्छा समय है। एक अनुभवी टेक्नीशियन पूरी तरह से सिस्टम की जांच करेगा ताकि आपका एसी गर्मियों के लिए तैयार रहे।
यह भी पढ़ें: 28 अप्रैल के लॉन्च से पहले ही सामने आ गया CMF Phone 2 Pro का डिजाइन, देखें क्या कुछ होगा खास