इस साल आप ज्यादा बड़े पैमाने पर सुन रहे होंगे कि पोर्टेबल एसी खरीदने के बाद आपका इंस्टॉलेशन और अन्य खर्च कम हो जाते हैं, इसके अलावा पोर्टेबल एसी लेने के कारण आपको दीवार आदि में ड्रिलिंग और इन्हें तोड़ने का झमेला भी नहीं करना होता है। हालांकि, अगर आप विंडो एसी खरीदते हैं तो आपके इस खर्च को कम किया जा सकता है। असल में, सबसे बड़ी बात है कि विंडो एसी आसानी से घर की एक विंडो में फिट हो जाते हैं, ऐसे में स्प्लीट एसी के कारण आपके घर में होने वाली ड्रिलिंग और दीवार की तोड़फोट से आपको मुक्ति मिल जाती है। अब यह निष्कर्ष निकल रहा है कि आप पोर्टेबल एसी नहीं ले रहे हैं और न ही आप एक Split AC को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, ऐसे में आपको अपने बजट और सहूलियत के हिसाब से एक विंडो एसी के साथ जाना चाहिए। आज हम आपको 5 सबसे दमदार और 30000 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले विंडो एसी के बारे में बताने वाले हैं। इन एसी के साथ आपका इंस्टॉलेशन से लेकर सर्विस आदि तक का खर्च कम हो जाता है। हमने आपके लिए 5 बेहतरीन विंडो एसी की एक लिस्ट तैयार की है जिससे आपको बहुत मदद हो जाने वाली है।
इस समय आप इस विंडो एसी को 28,190 रुपये के प्राइस में Amazon India से खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको कैशबैक और बैंक ऑफर के साथ साथ एक्सचेंज का भी लाभ दिया जा रहा है। इन ऑफर और डिस्काउंट का इस्तेमाल करके आप Amazon.in से इस वाले विंडो एसी को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस विंडो एसी में आपको एक नॉन-इंवर्टर कम्प्रेसर मिलता है। इसके अलावा यह आवाज भी कम करता है। इसमें आपको सेल्फ डायगनोज का फीचर भी मिलता है। यह 100% कॉपर से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लू फिंस कॉपर कोइल्स मिलती हैं। इन गर्मियों में आपके लिए Lloyd का यह विंडो एसी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
इसी बजट के आसपास आपको 1.5 टन क्षमता के साथ ही Voltas का ये वाला विंडो एसी मिल सकता है। Amazon.in पर इसका प्राइस 28,990 रुपये है। हालांकि आपको यहाँ भी कैशबैक के साथ साथ No Cost EMI और Bank Offer का लाभ मिलता है। हालांकि, एक्सचेंज भी आपको दिया जा रहा है। इसमें भी आपको कॉपर कंडेंसर मिलता है, इसमें एंटी-रस्ट कोटिंग भी मिल जाती हा। इसके लावा आपको इसमें Anti-Freeze Thermostat भी मिलता है। वैसे तो इस एसी के कई वैरिएन्ट हैं लेकिन इस समय Amazon पर यही खरीदने के लिए उपलब्ध है।
गोदरेज इस साल अपने एसी आदि के साथ अच्छे ऑफर दे रहा है। अपने स्प्लीट एसी के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है। हालांकि, आइए अपने एसी के बारे में बात करते हैं। Amazon.in पर इस एसी का प्राइस 28,675 रुपये है। हालांकि, आप इसे कैशबैक, बैंक ऑफर और No Cost EMI के अलावा बेहतरीन एक्सचेंज में खरीद सकते हैं। इसके ही 5 Star मॉडल को 33,890 रुपये के प्राइस में इस समय खरीद जा सकता है। यह एसी भी कॉपर के साथ आता है, इसमें Anti-Dust Filter आपको मिल जाता है। इसके अलावा इसमें भी Anti-Freeze Thermostat है। इसमें आपको स्मार्ट डायगनोज, स्लीप मोड, और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं।
लिस्ट में चौथे नंबर पर Haier का ये वाला एसी है जो 1 टन क्षमता में आता है। इसे अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 25,990 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसपर भी आपको बढ़िया कैशबैक, No Cost EMI और Bank Offer आदि मिल जाते हैं। आप एक्सचेंज का इस्तेमाल करके इस एसी को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस एसी में भी कंपनी ने कॉपर का इस्तेमाल किया है, इसके अलावा आपको इसमें टर्बो मोड मिलता है, यह Anti-Bacterial Filter के साथ आता है, इसमें आपको लॉंग एयर थ्रो भी मिलता है। यह भी आपके छोटे कमरे के लिए एक बेस्ट एसी के तौर पर देखा जा सकता है।
एक अन्य एसी के तौर पर इस लिस्ट में हमने इस वाले विंडो एसी को भी शामिल किया है। इसका प्राइस Amazon.in पर 29,650 रुपये है। हालांकि, आप इसे कैशबैक के अलावा बैंक ऑफर और No Cost EMI पर बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको बढ़िया एक्सचेंज भी दिया जा रहा है। इन सभी ऑफर इस्तेमाल करके आप ये वाला एसी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस एसी में आपको कॉपर, टर्बो कूल, फैन मॉडस-ऑटो/हाई/मीडियम/लो, हाइड्रोफिलिक ब्लू फिंस, डस्ट फ़िल्टर, सेल्फ डायगनोज आदि फीचर मिलते हैं।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स आपको फास्ट डिलीवरी में मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के अन्य कई बेनेफिट हैं। यहाँ क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!