दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर स्तर तक पहुंच चुकी है. बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण लोग सांस लेने में तकलीफ, खांसी और एलर्जी जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में घर या ऑफिस के अंदर की हवा को साफ रखना बेहद जरूरी हो गया है. अगर आप धूल, पालतू जानवरों के बाल, परागकण या स्मॉग से राहत पाने के लिए एक किफायती एयर प्यूरीफायर लेने की सोच रहे हैं, तो बाजार में कुछ बेहतरीन बजट ऑप्शन मौजूद हैं जो आपके स्वास्थ्य की रक्षा में मदद कर सकते हैं. यहां हम कुछ ऐसे सस्ते लेकिन असरदार एयर प्यूरीफायर्स के बारे में बता रहे हैं जो घर और ऑफिस दोनों के लिए परफेक्ट हैं.
Fulminare Air Purifier 225 वर्ग फुट तक के लिविंग रूम के लिए बेहतरीन है. ब्रांड के अनुसार, इसकी एडवांस 360° एयर आउटलेट तकनीक कमरे की हवा को हर घंटे 5 बार साफ करती है. यह डिवाइस अपने PM2.5 सिस्टम की मदद से 99.97% हानिकारक कणों को हटाती है और रात में शांति भरा वातावरण बनाए रखती है. कम बजट में अच्छा एयर प्यूरीफायर चाहने वालों के लिए यह एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है.
Honeywell का Air Touch V1 एक 3-इन-1 कंपाउंड फिल्टर के साथ आता है जो हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. इसमें मल्टी-लेयर्ड फिल्टर सिस्टम दिया गया है, जो बड़े कणों जैसे धूल और पालतू जानवरों के बालों को पकड़कर HEPA H13 फिल्टर की उम्र बढ़ाता है. HEPA H13 फिल्टर कमरे में मौजूद 99.99% एलर्जन्स और सूक्ष्म प्रदूषकों को हटाने में सक्षम है. यह एयर प्यूरीफायर सीमित बजट में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
Reffair AX30 एक कॉम्पैक्ट एयर प्यूरीफायर है, जो छोटे कमरों या कारों के लिए एकदम सही है. इसमें 3-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है, जिसमें प्री-फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और HEPA फिल्टर शामिल हैं. यह धुआं, धूल और बदबू को प्रभावी तरीके से हटाता है. हल्के और पोर्टेबल डिजाइन की वजह से इसे टेबल या डेस्क पर आसानी से रखा जा सकता है, जिससे जहां भी जाएं, ताजी हवा का अनुभव मिल सके.
घर हो या ऑफिस, Nutripro Air Purifier हर जगह के लिए उपयुक्त है. इसमें H13 HEPA फिल्टर दिया गया है, जो 99.95% तक के सूक्ष्म कणों को फिल्टर कर हवा को सुरक्षित बनाता है. इसका मॉडर्न डिजाइन और आसान कंट्रोल सिस्टम इसे कहीं भी फिट होने लायक बनाते हैं. यह एयर प्यूरीफायर 600 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए उपयुक्त माना जाता है.
Eureka Forbes AP 150 Air Purifier तीन-स्तरीय शुद्धिकरण प्रणाली के साथ आता है, जो हाई क्वालिटी वाली हवा देता है. यह 99.97% तक की धूल को प्रभावी रूप से साफ करता है. इसके फिल्टर्स में प्री-फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और ट्रू HEPA H13 फिल्टर शामिल हैं, जो आसपास की हवा को ज्यादा साफ़ और सांस लेने लायक बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max की टक्कर में ये कंपनी लॉन्च करेगी अपना नया फ्लैगशिप, ये हो सकते हैं 5 धमाकेदार फीचर्स