OTT पर देखें Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri, कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडेय का रोमांस, जानें कब और कहां

Updated on 21-Jan-2026

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri OTT Release: अगर आपने Kartik Aaryan और Ananya Panday की नई रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में मिस कर दी तो आपके पास बढ़िया मौका है. पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज हुई यह फिल्म अब आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के साथ टक्कर होने के कारण शायद आपने इसे नहीं देखा होगा, लेकिन अब आप इसे घर बैठे आराम से देख सकेंगे. हल्की-फुल्की कॉमेडी और प्यार भरी इस कहानी को जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.

कब और कहां देख सकेंगे यह फिल्म?

ताजा खबरों के मुताबिक, फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज होने वाली है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक रिलीज की पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया है. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे दर्शकों के मनोरंजन के लिए इमोशनल और कॉमेडी के तड़के के साथ बनाया गया है. अगर आप थिएटर में इसे देखने से चूक गए थे, तो अब ओटीटी पर इसका आनंद ले सकते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक लड़के रेहान मेहरा (Kartik Aaryan) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लॉस एंजिल्स में वेडिंग प्लानर का काम करता है. वह अपनी मां पिंकी के साथ रहता है और आज के जमाने के रिश्तों (hookup culture) में यकीन रखता है. दूसरी तरफ रूमी (Ananya Panday) है, जो आगरा की रहने वाली एक उपन्यासकार है. उसे 90 के दशक वाले बॉलीवुड स्टाइल प्यार पर भरोसा है. दोनों की मुलाकात क्रोएशिया में एक क्रूज पर होती है. अलग-अलग स्वभाव होने के बावजूद, उन्हें 10 दिनों में एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. इसके बाद कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं.

कास्ट और क्रू

फिल्म में Kartik Aaryan और Ananya Panday लीड रोल में हैं. दिग्गज अभिनेत्री Neena Gupta ने भी इसमें एक अहम भूमिका निभाई है. कहानी को करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा है और इसका निर्देशन समीर विध्वंस ने किया है. Kartik और Ananya की जोड़ी पहली बार साथ में रोमांस करती नजर आ रही है, जो फैंस के लिए एक नया अनुभव है.

लोगों को कैसी लगी फिल्म?

इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ लोगों को इसकी कॉमेडी पसंद आई, तो कुछ को कहानी थोड़ी कमजोर लगी. IMDb पर इसे 10 में से 5.4 की रेटिंग मिली है. बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर के कारण यह फिल्म बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शक मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :