शुरू से एंड तक Nonstop सस्पेंस – साउथ की ये फिल्में देखना न भूलें

Updated on 01-Aug-2025
HIGHLIGHTS

यहाँ आपको साउथ की सबसे दमदार 7 मूवीज की जानकारी मिलने वाली है.

यह साउथ की दमदार थ्रिलर आपको स्क्रीन से बांध डालने का काम करने वाली हैं.

यहाँ आपको इन सभी फिल्म्स की लिस्ट मिलने वाली है.

अगर आप मलयालम सिनेमा को देखना पसंद करते हैं तो यहाँ आपको कुछ सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्म्स की डिटेल्स मिलने वाली हैं. इन सभी कहानियों में आपको सस्पेंस से लेकर मिस्ट्री और दमदार एंड देखने को मिलने वाला है. इन फिल्म्स को आप साउथ की सबसे दमदार फिल्म्स में से एक कह सकते हैं. असल में, इनमें आपको वो कहानी देखने को मिलती है, जो आपको शुरू से एंड तक टीवी या फोन की स्क्रीन से बांधकर रखती है.

यहाँ हम आपको 7 मलयालम फिल्म्स की डिटेल्स देने वाले हैं, इन्हें आप OTT पर बड़ी ही आसानी से देख पायेंगे, ऐसा भी कह सकते है कि आप वीकेंड पर इन फिल्म्स के साथ अपने रोमांच को और भी ज्यादा गहरा कर लेने वाले हैं. आइये अब इन फिल्म्स के बारे में जानते हैं.

Officer on Duty

इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं. इस खानी में आपको एक पुलिस वाले की कहानी देखने को मिलती है, जो अपने चतुर दिमाग के चलते एक बेहद ही जटिल केस को सोल्व करने में जुटा होता है. इस थ्रिलर को Jithin Issac Thomas ने निर्देशित किया है. यह फिल्म आप इस वीकेंड देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं.

Vedakkan

अगर आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन है तो आपके लिए ये बेस्ट वीक हो सकता है. असल में इस वीक आप नेटफ्लिक्स पर Vedakkan को देख सकते हैं. इस स्पूकी मिस्ट्री को Sajeed की और से निर्देशित किया गया है. यह कहानी एक गाँव पर बनी है, जो एक अलग से ही तरह की समस्या से जूझ रहा है. आप इस वीकेंड यह कहानी भी देख सकते हैं.

Nayattu

साउथ की इस फिल्म को Martin Prakkat ने निर्देशित किया है. यह एक दमदार पॉलिटिकल थ्रिलर है. इसमें आपको रियल लाइफ के स्ट्रगल के साथ साथ तीन पुलिस वालों की कहानी देखने को मिलने वाली है. यह कहानी भी आपको Netflix पर मिल जाने वाली है, यहाँ इसे देखकर आप इसका आनंद ले सकते हैं और अपने वीकेंड को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं.

Marana Mass

Netflix के अलावा अगर आप SonyLIV जैसे OTT Platform को इस्तेमाल करते हैं तो इसपर भी आप एक बेहतरीन थ्रिलर देख सकते हैं. इस कहानी का नाम Marana Mass है. इसमें आपको एक सीरियल किलर की कहानी देखने को मिलने वाली है. यह सीरियल किलर अपने शिकार के मुंह में केले डाल देता है. इस डार्क थ्रिलर को आप इस वीकेंड देखकर एक नई ही कहानी का अनुभव ले सकते हैं. यह कहानी भी आपके रोमांच को एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाली है.

Hunt

इस कहानी में एक मौत सबसे बड़ी मिस्ट्री बन जाती है, जिसे फॉरेंसिक फिजिशियन इन्वेस्टिगेट कर रहे हैं. इस कहानी को देखने के लिए आपको Manorama Max पर जाना होगा. यह कहानी आपको डराने के साथ साथ आपके मनोरंजन को भी अलग ही लेवल पर ले जाने वाली है. इस कहानी को देखकर आप एक अलग ही दुनिया को फील करने वाले है.

Anjaam Pathiraa

यह साउथ की एक दमदार एक्शन-पैक्ड क्राइम थ्रिलर है, इसमें भी आप एक सीरियल किलर को देख सकते हैं. इस कहानी को देखने के लिए आप Airtel Xstream Play कस साथ साथ JioCinema पर भी जा सकते हैं. JioCinema का नाम बदलकर अब JioHotstar हो चुका है, इसका मतलब इस फिल्म का नया ठिकाना यही है.

Rorschach

ये वाली फिल्म भी साउथ की एक दमदार फिल्मों में से एक है. इसे आप एक दमदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर के तौर पर देख सकते हैं. इस कहानी में आपको साउथ के एक जाने वाले कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इस कहानी की मिस्ट्री को सोल्व करने के लिए आपको JioHotstar पर जाना होगा. यहाँ इस कहानी का आनंद लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ Snapdragon प्रोसेसर, जानें कब शुरू होगी सेल

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :