अपनी वायरल रील्स और सुपरहिट लिप-सिंक वीडियो से लाखों दिल जीतने वाली Sanchita Basu की हाल में आई वेब-सीरीज Thukra Ke Mera Pyar सुपरहिट रही है. इसको लाखों लोगों ने देखा. लोगों ने Sanchita Basu का इतना प्यार दिया कि रिलीज के कुछ दिनों के अंदर ही Thukra Ke Mera Pyar सबसे ज्यादा देखी जानी वाली सीरीज बन गई.
लेकिन, आपको बता दें कि यह संचिता की पहली वेब-सीरीज नहीं है. इससे पहले वह एक फिल्म से डेब्यू कर चुकी है. हम बात कर रहे हैं साल 2022 में आई तेलुगु कॉमेडी फिल्म First Day First Show की. जिसके साथ उसने सिनेमा जगत में कदम रखा. अगर आप उनके फैन हैं और उनकी जबरदस्त एक्टिंग और कॉन्फिडेंट स्क्रीन प्रेजेंस को पसंद करते हैं तो यह फिल्म मस्ट वॉच है.
Vamshidhar Goud और Lakshminarayana Puttamchetty के डायरेक्शन में बनी First Day First Show एक लाइट-हार्टेड एंटरटेनर है जो सिनेमा फैनडम की दीवानगी को सेलिब्रेट करती है. यानी कुछ ऐसा, जिससे हर इंडियन मूवी लवर रिलेट कर सकता है.
2000s के बैकड्रॉप में सेट, फिल्म की कहानी एक कॉलेज स्टूडेंट Seenu (Srikanth Reddy) के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपनी क्लासमेट Laya (Sanchita Basu) से बेइंतहा प्यार करता है. उसे इम्प्रेस करने के लिए Seenu वादा करता है कि वो Pawan Kalyan की आइकॉनिक फिल्म Kushi के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट्स लाएगा. इसके बाद शुरू होती है प्यार, फैनडम और ड्रामे की एक मजेदार और धमाकेदार भरी जर्नी.
कहानी सिंपल है, लेकिन इसमें इतनी नॉस्टैल्जिया और ह्यूमर है कि ऑडियंस का मनोरंजन पक्का रहता है. ब्लैक टिकट सेलर्स से लेकर क्वर्की दोस्तों और ओवर-द-टॉप सिनेमा फैंस तक, First Day First Show उस इमोशनल बॉन्ड को ट्रिब्यूट देती है, जो इंडियन्स अपने मूवी स्टार्स के साथ शेयर करते हैं.
डेब्यू फिल्म में ही Sanchita Basu ने कॉन्फिडेंट परफॉर्मेंस दी है. उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस रिफ्रेशिंग है, और वो वही चार्म लाती हैं, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर फेमस किया. लीड एक्टर के साथ उनकी केमिस्ट्री नेचुरल लगती है और उनके एक्सप्रेशन्स वही जो ऑनलाइन वायरल हुए. ये फिल्म के यूथफुल और प्लेफुल टोन के साथ परफेक्टली फिट होते हैं.
अगर आपने उनके शॉर्ट वीडियोज़ और डांस क्लिप्स को पसंद किया है तो आपको उनकी फुल-लेंथ फीचर फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए. आपको बता दें कि First Day First Show 2 सितंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब Amazon Prime Video जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 आने से पहले देख लें ये 3 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस और बिनोद, हंसते-हंसते फूल जाएगा दम!