इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज़, OTT पर आ रहा फिल्मों और वेब सीरीज का सैलाब, 5वें नंबर वाली पहली फुरसत में देखें

Updated on 07-Oct-2025

अगर आप इस हफ्ते कुछ नया और रोमांचक बिंज-वॉच करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। यह हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि मनोरंजन की दुनिया में कई बड़ी और दिलचस्प फिल्में-सीरीज रिलीज़ होने जा रही हैं। इस हफ्ते दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर, हॉरर और एनिमेशन जैसे हर जॉनर का शानदार कंटेंट देखने को मिलेगा। शायद आपको यह सुनकर यकीन भी न हो, इस एक हफ्ते के अंदर 20 से भी ज्यादा फिल्में-सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। तो अपने पसंदीदा शो और फिल्मों के साथ एक बेहतरीन वॉचिंग वीकेंड के लिए तैयार हो जाइए। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट…

True Haunting (Netflix)

रिलीज़ डेट – 7 अक्टूबर

नेटफ्लिक्स पर 7 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली “True Haunting” एक थ्रिलिंग डॉक्यूसीरीज़ है जिसमें अलौकिक घटनाओं की सच्चाई को दिखाया गया है। हॉरर फिल्ममेकर जेम्स वान द्वारा बनाई गई यह पांच एपिसोड की सीरीज़ डर और रहस्य का एक नया रूप पेश करेगी।

War 2 (Netflix)

रिलीज़ डेट – 9 अक्टूबर

थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब “War 2” ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर एजेंट कबीर के रूप में नज़र आएंगे, जो अपने अब तक के सबसे ख़तरनाक दुश्मन, जूनियर एनटीआर का सामना करेंगे। जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और खूबसूरत लोकेशन्स से भरी यह फिल्म दर्शकों को रोमांचित कर देगी।

The Resurrected (Netflix)

रिलीज़ डेट – 9 अक्टूबर

“द रेज़रेक्टेड” एक बदले की कहानी पर आधारित थ्रिलर है जो काल्पनिक शहर बेंखा में सेट की गई है। यह दो मांओं की कहानी है जो अपनी बेटियों के साथ हुए धोखे और अपहरण के बाद इंसाफ़ पाने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाती हैं. वो अपराधी को सात दिनों के लिए दोबारा जिंदा कर बदला लेती हैं।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की साउथ फिल्म, एक्शन-थ्रिलर से खचाखच भरी कहानी, आखिरी के 20 मिनट हलक में अटक जाएगी सांस

Boots (Netflix)

रिलीज़ डेट – 9 अक्टूबर

‘The Pink Marine’ पर आधारित यह सीरीज़ दो दोस्तों की कहानी है, कैमरन और उसके साथी की, जो अमेरिकी मरीन में भर्ती होते हैं। दोनों को एक कठोर और निर्दयी ट्रेनिंग कैंप में अपनी पहचान खोजनी होती है। यह कहानी दोस्ती, खुद की खोज और साहस की एक संवेदनशील झलक पेश करती है।

Kurukshetra (Netflix)

रिलीज़ डेट – 10 अक्टूबर

महाभारत की कथा को एक नए ढंग से पेश करने वाली यह एनिमेटेड सीरीज़ “कुरुक्षेत्र” दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देगी। इसमें 18 एपिसोड होंगे और हर एपिसोड किसी एक योद्धा की दृष्टि से युद्ध को दिखाएगा। यह सीरीज़ नैतिक द्वंद, निर्णयों और धर्म-युद्ध के गहन पहलुओं को उजागर करती है।

The Woman in Cabin 10 (Netflix)

रिलीज़ डेट – 10 अक्टूबर

रुथ वेयर की मशहूर नॉवल पर आधारित यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सायमन स्टोन के निर्देशन में बनी है। फिल्म में कीरा नाइटली, गाय पियर्स, गुगू मबाथा-रॉ, काय स्कोडेलारियो और हन्ना वाडिंगहैम जैसे कलाकार नज़र आएंगे। रहस्य और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी।

Search: The Naina Murder Case (Jio Hotstar)

रिलीज़ डेट – 10 अक्टूबर

कोंकणा सेन शर्मा इस क्राइम थ्रिलर में एसीपी संयुक्‍ता दास के किरदार में दिखेंगी। अपनी शादी को बचाने के लिए करियर में बदलाव लाने की कोशिश कर रहीं संयुक्‍ता एक मर्डर केस में उलझ जाती हैं, जो उन्हें गहरे रहस्यों की जाल में फंसा देता है। यह मर्डर मिस्ट्री आपको अंत तक बांधे रखेगी।

Sthal (ZEE5)

रिलीज़ डेट – 10 अक्टूबर

जयंत दिगंबर सोमालकर द्वारा लिखित और निर्देशित मराठी फिल्म “Sthal” ग्रामीण भारत में पारंपरिक अरेंज मैरिज सिस्टम पर एक गहरा नज़रिया दिखाती है। इसमें नंदिनी चिकटे मुख्य भूमिका में हैं, और फिल्म सामाजिक सच्चाई को सादगी के साथ सामने लाती है।

यह भी पढ़ें: Vivo V60e Launched: भारत में आया 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाला दमदार फोन, जानें कीमत और स्पेक्स

मनोरंजन के इन शानदार विकल्पों के साथ यह हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। चाहे आपको हॉरर पसंद हो, एक्शन या फिर मिथोलॉजिकल ड्रामा, हर स्वाद के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है। ऊपर बताई गई फिल्मों-सीरीज के अलावा भी इस हफ्ते बहुत से और ओटीटी रिलीज़ होने वाले हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • 6 अक्टूबर – The Conjuring: Last Rites (Prime Video Rent)
  • 7 अक्टूबर – The Baltimorons (Prime Video Rent), Cloud (Prime Video Rent), Freakier Friday (Prime Video Rent), Him (Prime Video Rent), A Little Prayer (Prime Video Rent)
  • 8 अक्टूबर – Is It Cake? (Netflix), Nero The Assassin (Netflix), Carmelo (Netflix), Maintenance Required (Prime Video)
  • 9 अक्टूबर – Dendam Malam Kelam (Netflix)
  • 10 अक्टूबर – Rambo (SunNXT), Veduvan (ZEE5), Mirai (JioHotstar), The Chosen (Netflix), Dr. Seuss’s Horton (Netflix), Old Money (Netflix)
  • 12 अक्टूबर – Martabat: Misi Berdarah (Netflix)
Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :