Suriya 46: रवीना टंडन के साथ ‘सूर्या भाई’ एक बार फिर मचाएंगे तहलका, OTT पर जरबदस्त फिल्म, जानें कहां देखें

Updated on 15-Jan-2026

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार सूर्या एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार वह एक्शन अवतार में नहीं, बल्कि एक अनोखी प्रेम कहानी के साथ आ रहे हैं. क्या 45 साल के एक बिजनेसमैन और 20 साल की एक युवा लड़की के बीच प्यार संभव है? यही सवाल उनकी आने वाली फिल्म ‘सूर्या 46’ का केंद्र है. वेंकी एटलुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म उम्र की सीमाओं को तोड़ती हुई भावनाओं और रिश्तों की एक नई दुनिया में ले जाएगी. अगर आप लीक से हटकर कहानियों के शौकीन हैं, तो यह फैमिली ड्रामा आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

कब और कहाँ देख सकेंगे Suriya 46

Netflix ने हाल ही में एक बड़ी अनाउंसमेंट की है कि यह फिल्म उनके प्लेटफॉर्म पर मल्टीपल लैंग्वेजेस में लैंड करेगी, जिसमें तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ शामिल हैं. हालांकि, ओटीटी प्रीमियर से पहले, उम्मीद है कि मूवी इस समर यानी गर्मियों में थिएट्रिकल रन के लिए रिलीज होगी. फिलहाल, थिएट्रिकल रिलीज या ओटीटी प्रीमियर के लिए कोई स्पेसिफिक डेट पता नहीं है, लेकिन यह तय है कि पहले यह बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी और फिर डिजिटल स्क्रीन्स पर आएगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि यह एक बड़े स्केल का प्रोजेक्ट है.

ऑफिशियल ट्रेलर और Suriya 46 का प्लॉट

‘सूर्या 46’ एक कंपलीट फैमिली एंटरटेनर है जो एक 45 वर्षीय, वेल्दी और सोफिस्टिकेटेड बिजनेसमैन और एक 20 वर्षीय उत्साही युवा महिला के बीच एक अनयूजुअल लेकिन स्ट्रॉन्ग रोमांस को फॉलो करती है. फिल्म उनके कंट्रोवर्शियल रोमांस को एक्सप्लोर करती है जब वे कलेक्टिवली अपने बीच के गहरे कनेक्शन को खोजने और एज गैप को मात देने के लिए निकलते हैं, ताकि वे अपने प्यार को साबित कर सकें.

हालांकि फिल्म एक मैच्योर थीम के साथ आती है, जैसा कि ट्रेलर में देखा गया है, यह निश्चित रूप से एक प्रॉमिसिंग फैमिली एंटरटेनर है. फिल्म के सीक्वेंसेस फनी, इमोशनल और वॉच-वर्थी रोमांस से पैक्ड हैं जो एज-रिलेटेड ऑब्सटेकल्स और कई कॉम्प्लेक्सिटीज को दर्शाते हैं.

कास्ट और क्रू: दिग्गजों की टीम

इस फिल्म में सूर्या और ममिथा बैजू लीड रोल्स में हैं. इसके अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ‘सूर्या 46’ के साथ अपना कमबैक कर रही हैं, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. अन्य कास्ट मेंबर्स में राधिका सरथकुमार, भवानी श्री, ब्योर्न सुरराव और अन्य शामिल हैं. फिल्म का म्यूजिक कंपोजिशन जी.वी. प्रकाश कुमार ने डिलीवर किया है, जबकि निमिष रवि ने सिनेमैटोग्राफी संभाली है. वेंकी एटलुरी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट होने वाली है.

Suriya 46 का रिसेप्शन

फिल्म के समर 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है; इसलिए, IMDb रेटिंग फिलहाल अनअवेलेबल है. लेकिन स्टार कास्ट और यूनिक स्टोरीलाइन को देखते हुए, ऑडियंस के बीच अभी से ही इसको लेकर काफी बज बना हुआ है. यह फिल्म रिश्तों में गर्माहट और प्यार बनाने के सफर को दिखाएगी, जो इसे एक मस्ट-वॉच बनाती है.

यह भी पढ़ें: धमाकेदार कमाई के बाद OTT पर आई साउथ की दमदार मूवी, एक साथ दो-दो टाइमलाइन की कहानी, IMDb पर 9.4 रेटिंग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :