‘Stree 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब इसका अगला अध्याय तैयार है. कुछ समय पहले ही निर्माता Maddock Films ने आधिकारिक रूप से ‘Stree 3’ की घोषणा कर दी है. फिल्म का निर्देशन फिर से अमर कौशिक करेंगे. जबकि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं में वापसी करेंगे.
Stree और Stree 2 में रूद्रा भैया, जना, विक्की, बिट्टू जैसे किरदारों ने फिल्म में दान फूंक दी थी. अब फिर से सभी की वापसी बड़े पर्दे पर Stree 3 में होने वाली है. यानी माना जा सकता है कि बाकी के पार्ट की तरह ही Stree 3 भी लोगों को खूब हंसाने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान बनाने वाली है.
अच्छी बात है कि Stree 3 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. यह कोई लीक नहीं है बल्कि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिल्म मेकर्स ने की है. ‘Stree 3’ 13 अगस्त 2027 को भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह Maddock Films के “Maddock Horror Comedy Universe (MHCU)” का हिस्सा होगी, जिसने हिंदी सिनेमा में एक नया ट्रेंड स्थापित किया है.
कुछ समय पहले Maddock Films ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए आठ फिल्मों की लाइन-अप का एलान किया, जो 2028 तक रिलीज होंगी. इस मेगा यूनिवर्स का उद्देश्य भारतीय दर्शकों को एक सस्पेंस, डर और हंसी से भरपूर सिनेमाई सफर देना है. इसमें केवल Stree 3 ही नहीं दूसरी फिल्में भी शामिल हैं.
इस लाइनअप में Bhediya 2, Shakti Shalini, Chamunda, Maha Munjya, Pehla Mahayudh और Doosara Mahayudh शामिल हैं. इस घोषणा के साथ Maddock Films ने यह साफ कर दिया है कि वह केवल हिट फिल्मों के सीक्वल नहीं बल्कि एक पूरा सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार कर रही है, जो भारतीय पौराणिक और लोककथाओं की जड़ों से प्रेरित है.
यानी हंसी का डोज और डर का कंबीनेशन एक साथ मिलने वाला है. जिसको भारतीय दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल ही Stree 2 रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. Vedaa और Khel Khel Mein जैसी फिल्मों के बीच क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.
फिल्म में Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor, Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee और Aparshakti Khurana जैसे कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि Varun Dhawan और Akshay Kumar ने स्पेशल कैमियो से फैंस को सरप्राइज दिया था. अब इसकी अगली कड़ी का इंतजार लोगों को बेसब्री से है.
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!