आप सभी ने Stree और इस फिल्म का ही दूसरा पार्ट Stree 2 भी देखा होगा, वैसे तो इस फिल्म में सभी के सभी किरदार अपने अपने स्तर पर आपको हंसा रहे हैं, लेकिन अगर आप ‘Jana’ को देखते हैं तो यह आपको कुछ ज्यादा ही हंसोड़ नजर आता होगा। इसकि कॉमेडी ने अगर आपको हँसाया है और आप ऐसे ही अन्य कॉमेडी किरदार देखना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने वाला हूँ जिनके अलग अलग किरदार आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर सकते हैं। आइए Stree Film के ‘जना’ के अलावा जानते है कि आखिर कौन कौन से अन्य किरदार जो आपको अलग अलग वेब सीरीज और फिल्मों में देखने वाले हैं, कितना हंसा सकते हैं।
यूं तो Stree के पहले भाग और Stree 2 के जना के अलावा आपको बहुत सी वेब सीरीज और फिल्म देखने को मिल जाने वाली हैं जो आपको हंसा हंसा पर आपके पेट में दर्द कर सकती हैं। हालांकि, मैं यहाँ आपको खासतौर पर मेरे पसंदीदा किरदार ‘पंचायत’ के बनराकस के बारे में बताने वाला हूँ। भूषण के इस किरदार को देखकर आप जाहिर तौर पर इतना हंसने वाले है कि आपके पेट में दर्द होना तो संभव है। आपको पंचायत के बनराकस को भी जरूर देखना चाहिए। ऐसे में आप इस वीकेंड Panchayat वेब सीरीज को Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हैं।
हालांकि, Gullak वेब सीरीज के मिश्रा परिवार का एक एक किरदार आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला है। लेकिन इसमें भी ‘अनु’ एक ऐसा किरदार है जो आपको सबसे ज्यादा हंसा सकता है। इसके अलावा इस सीरीज में ही मिश्रा परिवार की पड़ोसन भी आपको हंसी के ठहाके लगवा सकती है। ऐसे में आपको गुल्लक वेब सीरीज को भी देख लेना चाहिए। इस वेब सीरीज को आप SonyLIV पर देख सकते हैं।
आइए अब वेब सीरीज के अलावा कुछ फिल्म आदि की बात कर लेते हैं। अगर आप Stree जैसी ही भूतिया कॉमेडी देखना चाहते हैं तो आपको Kakuda को देखना चाहिए। इस फिल्म में भी आपको सभी किरदार काफी मज़ाकिया मिलने वाले हैं लेकिन इसके अलावा आपको इस फिल्म में रितेश देशमुख की ओर से निभाया जाने वाला किरदार Victor Jacobs बेहद ज्यादा हंसा सकता है। इसके अलावा मुझे तो ककुदा को देखकर ही हंसी आने लगी तो आपको ज्यादा हंसने के लिए Kakuda फिल्म को देखना लेना चाहिए। इस फिल्म को आप Zee5 पर देख सकते हैं।
अगर आप और भी ज्यादा हँसना चाहते हैं तो आपको Munjya Film को देखना लेना चाहिए। यह भी एक भूतिया कॉमेडी फिल्म है जो आपको हंसा हंसा कर आपके पेट में दर्द कर देने वाली है। इस फिल्म का भी हर एक किरदार आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला है। आपको Munjya को भी ज्यादा से ज्यादा हंसने के लिए देख लेना चाहिए। Munjya को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
इस फिल्म को देखकर लोग इतना हँसे हैं कि इसके तीन-तीन पार्ट आ चुके हैं। अगर आपने सभी भूल भुलैया देखी है तो आपको इसमें छोटा पंडित का किरदार जरूर याद होगा। अगर आप Stree के ‘जना’ को देखकर हंस हंस कर अपने पेट में दर कर सकते हैं तो भूल भुलैया का छोटा पंडित भी कुछ ऐसा ही कर सकता है। इसके अलावा भूल भुलैया 3 का राजा साहिब भी आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला है। आपको ज्यादा से ज्यादा हंसने के लिए इस फिल्म को देख लेना चाहिए। यह भी एक भूतिया कॉमेडी है। भूलभुलैया के छोटे पंडित को आप Netflix पर देख सकते हैं।