/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा साउथ इंडियन सिनेमा ने भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर के अलावा सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर में ऐसी फिल्में दी हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन के साथ फिल्म के एंड तक बांधे रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखी जा सकती हैं। इन फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि कहानी धीरे-धीरे खुलती है, इसका मतलब है कि सस्पेंस लास्ट तक बना रहता है, इसके अलावा कहानी हर मोड़ पर दिमाग को झटका देती है। यही वजह है कि साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ साथ सस्पेंस और क्राइम से भरी साउथ की फिल्में आज भी बेहद पॉपुलर हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कई फिल्में Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे OTT और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से देखी जा सकती हैं। हमने आपके लिए हिन्दी में डब की गई लगभग 5 फिल्मों की एक बड़ी लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आपको इस वीकेंड जरूर देखना चाहिए।
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं Khatarnak Policewala की, जिसमें एसीपी वेत्रिमारन चेन्नई में तैनात एक ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं। कहानी जैसे कैसे आगे बढ़ती है वह एक महिला की गुमशुदगी का मामला धीरे-धीरे मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े बड़े अपराध रैकेट तक पहुंच जाता है। फिल्म की कहानी रहस्य और सस्पेंस से भरी हुई है, जो दर्शक को लगातार रोमांच से रूबरू करवाती है।
अगर फैमिली के साथ एक इंटेलिजेंट थ्रिलर देखनी हो, तो Drishyam सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। एक आम केबल ऑपरेटर जॉर्जकुट्टी अपने परिवार को कानून से बचाने के लिए ऐसी प्लानिंग करता है, जो पुलिस को भी चकमा दे देती है। फिल्म का हर सीन माइंड गेम से भरा हुआ है और यही इसे क्लासिक बनाता है। यह फिल्म YouTube पर देखी जा सकती है।
सीरियल किलर पर आधारित फिल्मों की बात हो और Ratsasan का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। एक सब-इंस्पेक्टर स्कूल जाने वाली लड़कियों को निशाना बनाने वाले सीरियल किलर की तलाश करता है। फिल्म का साइकोलॉजिकल एंगल और बैकग्राउंड म्यूजिक इसे बेहद डरावना और यादगार बनाता है। यह फिल्म Amazon Prime Video पर देखी जा सकती है।
इसके बाद आती है साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक Vikram Vedha। यह फिल्म गैंगस्टर वेधा और पुलिस ऑफिसर विक्रम के बीच की दिमागी लड़ाई को बेहद अलग अंदाज़ में दिखाती है। कहानी यह समझाने की कोशिश करती है कि अपराधी बनने के पीछे क्या परिस्थितियां होती हैं और सही-गलत की लाइन कितनी धुंधली हो सकती है। इस फिल्म को आप YouTube पर देख सकते हैं।
U Turn एक शानदार मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें एक ट्रेनी जर्नलिस्ट फ्लाईओवर पर हो रही रहस्यमयी दुर्घटनाओं की जांच करती है। जांच करते-करते उस पर ही हत्या का आरोप लग जाता है। फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल इस कदर है कि दर्शक आखिरी सीन तक अनुमान लगाता रहता है। यह फिल्म भी YouTube पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 24 मिनट की मलयालम फिल्म ने ओटीटी पर डाला डेरा, बन गई नंबर-1, एक्शन-थ्रिलर का देती है फुल डोज़