कांतारा को टक्कर देती है ये साउथ इंडियन फिल्म, IMDb पर मिली है 7.9 रेटिंग, कहानी में आता है ऐसा ट्विस्ट की फट जाएगी आंख

Updated on 22-Sep-2025

साउथ इंडिया की कई फिल्में लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. साउथ इंडियन फिल्मों का क्रेज इस वजह से लोगों में काफी ज्यादा बढ़ रहा है. खासतौर पर महाराजा, कांतारा जैसी फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर धमाल मचा दिया था. अब ऐसी ही एक फिल्म OTT पर आई है जो कांतारा के टक्कर की है.

यह फिल्म ओरिजिनली कन्नड़ में बनाई गई लेकिन इसको हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. रिलीज होते ही फिल्म का जादू चलने लगा. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 2025 की सबसे बड़ी कन्नड़ ब्लॉकबस्टर्स में से एक बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है.

अगर आप अभी तक नहीं समझें तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं Su From So की. Su From So को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसको मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ पब्लिसिटी मिली जिसके बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए.

Su From So OTT स्ट्रीमिंग डिटेल्स

थिएटर में जबरदस्त सफलता के बाद, ‘सु फ्रॉम सो’ 9 सितंबर से OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है. अच्छी बात है कि इस फिल्म को हिंदी में भी देख सकते हैं. यानी इसको हिंदी डब वर्जन के में भी उपलब्ध करवाया गया है. आइए, आपको इसकी कहानी और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की, जो इसे इतना खास बनाती है. ‘सु फ्रॉम सो’ की कहानी सोमेश्वर के पास एक गांव में सेट है. यह एक ऐसे युवक की हॉरर-कॉमेडी कहानी है, जिसके बारे में गांव वालों को यकीन हो जाता है कि उस पर सुलोचना नाम की एक बुजुर्ग महिला का भूत सवार है. इसी वजह से फिल्म का टाइटल भी ऐसा रखा गया है.

फिल्म को इसके भरोसेमंद हास्य और यथार्थवादी कहानी कहने के तरीके के लिए बहुत सराहा गया है. यह आपको डराने से ज्यादा हंसाएगी और किरदारों से जोड़े रखेगी. अगर आप कुछ हटके देखना चाह रहे हैं और कांतारा जैसी फील लेना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को अपनी वॉच लिस्ट में आज ही शामिल कर लें.

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही टूट पड़े लोग, भीड़ के बीच हाथापाई, स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, देखें वीडियो

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :