संचिता बसु की Thukra Ke Mera Pyaar से ज्यादा दमदार हैं ये 4 वेब-सीरीज, दूसरी वाली में प्यार-नफरत की ऐसी कहानी.. देख हिल जाएंगे आप!

Updated on 14-Feb-2025

Web Series Like Thukra Ke Mera Pyaar: JioHotstar (Disney+ Hotstar) पर पिछले साल नवंबर में Thukra Ke Mera Pyaar नाम से एक वेब-सीरीज आई. इस वेब-सीरीज में लीड रोल में संचिता बसु के साथ धवल ठाकुर हैं. आते ही Thukra Ke Mera Pyaar ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. Disney+ Hotstar पर यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब-सीरीज बन गई.

Thukra Ke Mera Pyaar की कहानी काफी साधारण है लेकिन लोगों इससे कनेक्ट कर पाते हैं. इसमें कुलदीप और शानविका की कहानी दिखाई गई. कुलदीप और शानविका को आपस में प्यार हो जाता है. कुलदीप जहां निम्न वर्ग से आता है वहीं शानविका बाहुबली परिवार की लड़की है. जिसके बाद समाजिक दवाब के कारण दोनों को अलग होना पड़ता है. कुलदीप मेहनत करके आईएएस बनता है और एक-एक करके बदला लेता है.

यानी इसमें प्यार और बदले की कहानी को दिखाया गया है. इस वेब-सीरीज का टैगलाइन भी है -जितनी शिद्दत प्यार में थी, उतनी ही नफरत इंतकाम में होगी. अगर आप भी Thukra Ke Mera Pyaar के जैसी वेब-सीरीज की तलाश में हैं तो आपकी तलाश पूरी हुई. यहां पर आपको ठुकरा के मेरा प्यार जैसी टॉप हिंदी वेब-सीरीज और फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.

Indori Ishq

बाकी यंगस्टर्स की लव स्टोरी की तरह यह वेब-सीरीज बिल्कुल भी नहीं है. इस वेब-सीरीज में काफी ट्विस्ट और टर्न आपको देखने को मिलेंगे. गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने के बाद छोटे शहर का कुणाल अपने सपने पर किस तरह विराम लगा देता है और प्रेमिका की सच्चाई सामने आने के बाद उसे किस तरह हैंडल करता है, वह आप इस वेब-सीरीज में देख पाएंगे. इस वेब-सीरीज को आप MX Player पर फ्री में देख सकते हैं.

Shaadi Mein Zaroor Aana

इस लिस्ट में Shaadi Mein Zaroor Aana भी शामिल है. फिल्म की कहानी काफी साधारण है लेकिन काफी दिलचस्प है. Shaadi Mein Zaroor Aana में लड़के की शादी टूटने के बाद वह आईएएस बनकर किस तरह अपने मंगेतर से बदला लेने की कोशिश करता है, वह आपको देखना चाहिए. हालांकि, आखिरी मूवमेंट में कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है. इस मूवी को आप ZEE5 पर देख सकते हैं.

Broken But Beautiful 3

ड्रामा और रोमांस जॉनर में Broken But Beautiful 3 भी अच्छा ऑप्शन है. इस वेब-सीरीज को आप ALTT Balaji पर देख सकते हैं. इसमें दिखाया गया है एकदम अलग पर्सनलिटी वाले दो लोगों को आपस में प्यार हो जाता है लेकिन पहले दिल टूटने के बाद. यह काफी अच्छी लव स्टोरी है जो आपके दिल को छू लेगी.

Love JAction

Love JAction को आज ही आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. जैक्सन सारी स्थिति विपरीत होने के बाद भी अपने सपनों की लड़की के साथ प्यार में पड़ जाता है. लेकिन, जब वह उसे धोखा देती है तो उसे भी पता नहीं होता है कि बदला लेने के लिए वह कहां तक चला जाएगा. इस वेब-सीरीज को आप SonyLIV पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आ गई खुशखबरी.. Aashram Season 3 Part 2 की रिलीज टाइमलाइन लीक! जानें कब दिखेगा बॉबी देओल का स्वैग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :