Mirzapur Season 4 जल्द आने वाली है. नए सीजन में भी सत्ता का भौकाल और गैंगस्टर की वॉर देखने को मिलने वाली है. हालांकि, इसके नए सीजन को लेकर ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है.
ऐसे में आप Mirzapur Season 4 का इंतजार करने के साथ दूसरी सीरीज भी देख सकते हैं जो आपको सेम वाइब्स देगी. अगर आपको भी कालीन भैया, बीना त्रिपाठी जैसे किरदार वाली मिर्जापुर पसंद आई तो यहां पर आपको उससे मिलती-जुलती एक वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी.
हम बात कर रहे हैं Raktanchal की. जिसको आप इस वीकेंड बिंच वॉच कर सकते हैं. यह 1980 के दशक के पूर्वांचल की घटनाओं से इंस्पायर्ड है. जिसकी वजह से इसमें क्राइम और गैंगस्टर्स का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. अच्छी बात है कि आप Raktanchal को फ्री में भी स्ट्रीम कर सकते हैं.
Raktanchal 1980 के पूर्वी उत्तर प्रदेश की उस दुनिया में ले जाता है. जहां क्राइम सिंडिकेट्स और पावर स्ट्रगल्स का बोलबाला है. यह सीरीज क्राइम, पॉलिटिक्स और माफिया राज की रॉ और रियल तस्वीर दिखाती है. सीरीज में दिखाया गया है कि यह वो दौर था जब कानून कमजोर था और गोलियां ज्यादा बोलती थीं.
Raktanchal दो किरदारों वसीम खान और विजय सिंह के बीच की खूनी जंग पर बेस्ड है. वसीम खान (निकितिन धीर) एक माफिया डॉन है, जो सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स के बिजनेस पर कब्जा जमाए बैठा है. दूसरी तरफ विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा) एक ईमानदार इंसान है, जो पर्सनल ट्रेजडी के बाद बदला लेने वाला क्रिमिनल बन जाता है. दोनों की यह जंग पूर्वांचल को भ्रष्टाचार, पावर और खून से रंग देती है.
शानदार कास्ट और परफॉर्मेंस
निकितिन धीर (वसीम खान) स्क्रीन पर खौफनाक मौजूदगी हर सीन में छा जाती है. जबकि क्रांति प्रकाश झा (विजय सिंह) इमोशनल डेप्थ के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हैं. इसको मिर्जापुर से तुलना करने की कुछ वजहें हैं. इसमें तगड़े डायलॉग्स हैं जो सीधे दिल में उतरते हैं. मिर्जापुर की तरह ही क्राइम से भरे इलाके में सुप्रीमेसी की जंग है.
अब बात करते हैं इसकी स्ट्रीमिंग की. Raktanchal को आप फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं. यह MX Player पर पूरी तरह फ्री है. आपको कोई पेड सब्सक्रिप्शन नहीं चाहिए. इसके लिए बस ऐप डाउनलोड करें और बिंज वॉच शुरू करें.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 आने से पहले देख लें ये 3 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस और बिनोद, हंसते-हंसते भूल जाएगा दम!