क्या आपको Fukrey की ‘हनी’ और ‘चूचा’ की जोड़ी याद है? अगर हाँ, तो तैयार हो जाइए क्योंकि यह जोड़ी फिर से वापस आ गई है, लेकिन इस बार मामला लॉटरी का नहीं, बल्कि ग्रहों की चाल का है. फिल्म Rahu Ketu में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. ज्योतिष के ट्विस्ट और ढेर सारी कॉमेडी के साथ, यह फिल्म दर्शकों को एक वाइल्ड राइड पर ले जाने का वादा करती है. क्या होगा जब दो सबसे ‘मनहूस’ लोग अच्छाई के लिए साथ आएंगे? आइए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज और प्लॉट के बारे में सब कुछ.
कॉमेडी फिल्म Rahu Ketu पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की केओटिक Fukrey डुओ को एक साथ लाती है. यह फिल्म आपकी ‘दशा और दिशा’ बदलने के लिए पूरी तरह सेट है. कॉमेडी डुओ को फीचर करती यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में शालिनी पांडेय भी एक पिवटल रोल में हैं, और फैंस फिल्म को अच्छा रिव्यू दे रहे हैं. हालांकि, अभी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
Rahu Ketu के टीजर में, हमें एक मनहूस टाइटुलर डुओ से इंट्रोड्यूस कराया जाता है, जिसे Fukrey स्टार्स, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने प्ले किया है. जब वे किसी घर की तारीफ करते हैं, तो कुछ सेकंड्स बाद वह ढह जाता है, जो उनकी ‘कर्स्ड स्टेयर’ को हाइलाइट करता है. यहां तक कि उनके टाउन के लोग उन्हें अनलकी कहते हैं और उनसे किनारा कर लेते हैं. चीजें तब एक टर्न लेती हैं जब ‘राहु-केतु’ अपने बैड लक वाले श्राप को एक अच्छे काम के लिए यूज करने का फैसला करते हैं और गलत लोगों को पनिश करने की कसम खाते हैं. मूवी में कॉमेडी और ड्रामा के साथ कुछ फोकलोर एलिमेंट्स भी हैं.
विपुल विग द्वारा डायरेक्टेड और रिटेन यह मूवी एस्ट्रोलॉजिकल बिलीफ्स, स्टीरियोटाइप्स और मिसफॉर्च्यून के इर्द-गिर्द केंद्रित है. पुलकित ने ‘केतु’ का और वरुण ने ‘राहु’ का रोल प्ले किया है. चाहे डायलॉग्स हों, परफेक्ट पंचलाइन्स हों, या माइथोलॉजी के मिस्ट्री एलिमेंट्स हों, Rahu Ketu एक प्रॉमिसिंग कॉमेडी फिल्म है. शालिनी पांडेय और चंकी पांडेय भी इस एन्सेम्बल कास्ट का हिस्सा हैं, जो फिल्म में एंटरटेनमेंट का लेवल और बढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका