Tumbbad जैसी साउथ की जरबदस्त फिल्म, माइथोलॉजी और मॉडर्न जमाने का थ्रिल संगम, जानें कब और कहां देखें

Updated on 27-Jan-2026

क्या आपको ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जिनमें पुरानी कथाओं (Mythology) का रहस्य हो और साथ में आज के जमाने का थ्रिल भी? अगर हाँ, तो Niharika Konidela आपके लिए एक नई फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम है Raakaasa. इसका पोस्टर इतना रहस्यमयी है कि सोशल मीडिया पर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. लालच, बदला और ‘बैड लक’ की यह कहानी आपको हंसाएगी भी और डराएगी भी.

कब और कहां देख सकेंगे?

तेलुगु थ्रिलर फिल्म Raakaasa को देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. यह फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों (Theaters) में रिलीज होगी. अगर आप इसे घर बैठे देखना चाहते हैं, तो थिएटर में रिलीज होने के बाद यह OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने अपनी 2026 की साउथ इंडियन फिल्मों की लिस्ट में इसे शामिल किया है.

कहानी: लालच और ‘बैड लक’ का संगम

फिल्म की कहानी दो भावनाओं पर टिकी है अत्यासा (अत्यधिक लालच) और प्रतिकारम (बदला). अभी तक सिर्फ एक पोस्टर आया है जो काफी डरावना लग रहा है, लेकिन फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है.

  • माइथोलॉजी और कॉमेडी: यह एक फंतासी-थ्रिलर है जिसमें माइथोलॉजी (पौराणिक कथाओं) को कॉमेडी और एडवेंचर के साथ जोड़ा गया है.
  • अनोखा किरदार: कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे लगता है कि ‘बदकिस्मती’ (bad luck) कोई बुरा शगुन नहीं, बल्कि उसका साथी है.

कास्ट और क्रू

फिल्म में Sangeeth Shobhan और Nayan Sarika मुख्य भूमिका में हैं. कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए Vennela Kishore और Brahmaji जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. साथ में Ashish Vidyarthi भी नजर आएंगे.

अभी से है चर्चा

चूंकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, इसलिए इसकी रेटिंग उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके यूनिक कांसेप्ट और निहारिका कोनिडेला के प्रोडक्शन की वजह से दर्शकों में काफी उत्सुकता है.

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :