Amazon Prime Video की सुपरहिट वेब सीरीज Panchayat Season 4 लगभग सभी फैन्स ने देख लिया. अभी Panchayat Season 4 का खुमार उतरा भी नहीं है कि लोग इसके अगले सीजन के बारे में पूछ रहे हैं. अच्छी बात है कि इसका अगला सीजन भी जल्द आने वाला है. इसको लेकर पुष्टि कर दी गई है.
यानी पंचायत एक बार फिर फुलेरा की ओर लौटने के लिए तैयार है. जहां Season 4 ने पॉलिटिकल प्लॉट्स से दर्शकों को थोड़ा उलझा दिया, वहीं अब Season 5 को लेकर फैंस में फिर से उत्साह बढ़ गया है. अब जबकि सीजन 5 की स्क्रिप्टिंग शुरू हो चुकी है, शो की स्टार कास्ट और क्रिएटर्स ने इसकी पुष्टि कर दी है कि कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
पंचायत सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली Sanvikaa ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि “Panchayat Season 5 की प्रोसेस शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि मिड 2026 तक इसे रिलीज़ कर दिया जाएगा.” वहीं शो के राइटर चंदन कुमार ने भी India Today से बातचीत में कहा, “हम पहले ही सीजन 5 की दिशा तय कर चुके हैं. दर्शकों के प्यार को हल्के में नहीं लेते हैं.”
Sanvikaa के मुताबिक, “लेखन या स्क्रिप्टिंग शुरू हो गया है लेकिन शूटिंग शायद इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी.” यानी फिलहाल सीजन 5 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.
Panchayat के दिलों को छू लेने वाले किरदार फिर से साथ नजर आएंगे. इसमें जितेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) के किरदार में तो मंजू देवी के किरदार में नीना गुप्ता, बृज भूषण दुबे (प्रधान जी) के किरदार में रघुबीर यादव, प्रह्लाद चाचा के किरदार में फैजल मलिक, विकास (चंदन रॉय), तृप्ति शाह (खुशबू), Sanvikaa (रिंकी) के किरदार में वापसी करेगी.
Season 4 के पॉलिटिकल एंडिंग के बाद अब Season 5 में कई अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं. इसमें सबसे अहम सवाल है कि क्या सचिव जी फुलेरा छोड़ देंगे? यानी वह CAT एग्जाम पास करने के बाद क्या MBA के लिए दिल्ली जाएंगे या फिर रिंकी और फुलेरा की सादगी उन्हें रोक लेगी?
दूसरा सवाल मंजू देवी के चुनाव हारने के बाद क्या प्रधान जी फिर से राजनीति में कदम रखेंगे? क्या अभिषेक रिंकी के लिए अपने जज़्बातों को मंजू देवी और प्रधान जी से शेयर करेंगे? क्या शादी की बात आगे बढ़ेगी? सीजन 4 में प्रह्लाद चाचा का रोल सीमित था. अब उम्मीद है कि उनके किरदार को गहराई से दिखाया जाएगा. विकास और खुशबू के बीच की लव स्टोरी को इस बार और अच्छे से एक्सप्लोर किया जा सकता है.
Season 4 के अधिक पॉलिटिकल टोन से दर्शक थोड़ा दूर हो गए थे. लेकिन अब यह अपेक्षा की जा रही है कि Panchayat Season 5 में कहानी फुलेरा की आम जिंदगी, ह्यूमर, और भावनाओं की ओर फिर से लौटेगी.
यह भी पढ़ें: IRCTC यूजर्स आज ही निपटा लें ये 2 मिनट का काम! वर्ना कल से बुक नहीं होगा तत्काल टिकट, स्टेप बाय स्टेप गाइड