क्या आप भी फुलेरा गांव की गलियों, लौकी की सब्जी और सचिव जी की चाय को मिस कर रहे हैं? साल 2026 आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है. अगले साल Panchayat Season 5 रिलीज होने वाली है. अच्छी बात है कि इस बार कहानी में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा और कई सवालों के जवाब मिलेंगे.
आपको बता दें कि ‘पंचायत’ (Panchayat) के चार सुपरहिट सीजन्स ने देश का दिल जीता है, और अब फैंस की नजरें सीजन 5 पर टिकी हैं. पिछले सीजन में जो सस्पेंस छूटा था खासकर सचिव जी के CAT एग्जाम और फुलेरा की प्रधानी को लेकर उसका जवाब अब जल्द ही आपको मिलने वाला है.
आपको बता दें कि Panchayat के सभी सीजन को Amazon Prime Video पर ही रिलीज किया गया था. अब इसके सीजन 5 को भी आप प्राइम वीडियो पर ही देख पाएंगे. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसको लेकर पहले ही घोषणा कर दी है. इसके रिलीज टाइमलाइन की बात करें तो साल 2026 में इसको रिलीज किया जाएगा.
Panchayat को लेकर दीवानगी काफी ज्यादा है. इस वजह से इसके अगले सीजन का भी इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं. यह भारतीय ओटीटी कैलेंडर में बहुप्रतीक्षित सीरीज में से एक है. मेकर्स ने पहले ही संकेत दिया है कि फुलेरा गांव की कहानी का अगला अध्याय 2026 में जून या जुलाई में स्ट्रीम हो सकता है.
सीजन 5 में कई बड़े सवालों के जवाब मिलेंगे जो सीजन 4 ने अधूरे छोड़ दिए थे. सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) ने अपना CAT एग्जाम क्लियर कर लिया है. अब सबसे बड़ा द्वंद्व यह होगा कि क्या वे कॉर्पोरेट करियर और IIM के लिए गांव छोड़ देंगे या फिर फुलेरा के लोगों के प्यार के लिए वहीं रुकेंगे?
दूसरा बड़ा सवाल का भी जवाब इस सीजन में ही देखने को मिलेगा. गांव की राजनीति भी पूरी तरह बदल चुकी है. अब क्रांति देवी नई प्रधान के रूप में काम कर रही हैं. मंजू देवी और प्रधान जी (रघुबीर यादव) का पावर कम होने से गांव में नए समीकरण बनेंगे. अभिषेक और रिंकी के बीच पनप रहा प्यार अब एक गंभीर मोड़ ले सकता है. फैंस को उम्मीद है कि इस सीजन में उनकी लव स्टोरी को एक नया आयाम मिलेगा.
शो की जान उसके किरदार हैं और अच्छी खबर यह है कि मुख्य कास्ट की वापसी हो रही है.
अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहानी जिस मोड़ पर है, उसे देखकर लगता है कि सचिव जी का फुलेरा से जाने (या न जाने) का फैसला इस सीजन का मुख्य केंद्र होगा. 2026 तक हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि क्या अभिषेक त्रिपाठी फुलेरा को अलविदा कहते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत