Amazon Prime Video की सबसे लोकप्रिय देसी वेब सीरीज Panchayat अब अपने पांचवें सीजन के लिए तैयार है. गांव की सादगी, छोटे-छोटे संघर्ष और प्यारी-सी राजनीति पर आधारित यह शो अब भारतीय दर्शकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल कर चुका है. Season 4 के धमाकेदार क्लिफहैंगर के बाद मेकर्स ने आखिरकार Season 5 की पुष्टि कर दी है. यह नया अध्याय 2026 में Prime Video पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम होगा.
प्राइम वीडियो ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए “Hi 5 फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए” कैप्शन के साथ Panchayat Season 5 का फर्स्ट लुक साझा किया था. जिसमें एक लौकी प्रमुख प्रतीक के रूप में दिखाई गई, जो शो की देसी टोन और सिम्बोलिक ह्यूमर को बनाए रखती है. शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
सीजन 4 में कहानी ने कई अप्रत्याशित मोड़ लिए. मंजू देवी (नीना गुप्ता) को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, और क्रांति देवी नई प्रधान बनीं. दूसरी ओर, सचिव जी (जितेंद्र कुमार) ने CAT एग्जाम की तैयारी अंतिम चरणों में है, जो उनके करियर के लिए बड़ा मोड़ था. इन घटनाओं ने सीरीज के भविष्य के लिए कई संभावनाएं खोल दी हैं. क्या सचिव जी फुलेरा छोड़ देंगे या नई राजनीतिक चालें उन्हें वहीं बांधे रखेंगी?
सीजन 5 में Panchayat की पूरी मूल टीम बरकरार है. इसमें जितेंद्र कुमार सचिव जी, नीना गुप्ता- मंजू देवी, रघुबीर यादव- ब्रिज भूषण दुबे, चंदन रॉय, फैसल मलिक और सांविका अपने पुराने किरदारों में लौटेंगे. सीरीज के क्रिएटर दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार फिर से निर्देशन और लेखन की कमान संभालेंगे, जबकि अक्षत विजयवर्गीय इस बार को-डायरेक्टर के रूप में जुड़ रहे हैं.
Panchayat का अगला भाग फुलेरा गांव की जमीनी राजनीति, मानवीय रिश्तों और सादगी में छिपी व्यंग्यात्मक कॉमेडी को और गहराई से दिखाएगा. सीजन 5 में सचिव जी का संघर्ष सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत भी होगा. इसमें दिखाया जा सकता है शहर बनाम गांव, करियर बनाम ज़िम्मेदारी के बीच झूलता एक आम इंसान को. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच की राजनीतिक खींचतान भी कहानी का अहम हिस्सा बनेगी.
मेकर्स का कहना है कि यह सीजन “गांव की आत्मा को बनाए रखते हुए, कहानी को राष्ट्रीय संदर्भ में विस्तार देगा.” यानी फुलेरा की सीमाओं से निकलकर अब Panchayat भारतीय राजनीति और सामाजिक व्यवस्था पर भी नई रोशनी डालेगा.
Panchayat Season 5 की शूटिंग 2025 के आखिर तक पूरी होने की संभावना है. शो 2026 की पहली छमाही में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा. इससे पहले के सभी चार सीजन Prime Video पर उपलब्ध हैं, जिन्हें दर्शक दोबारा देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम