जहां हम देख रहे हैं कि Family Man Season 3 को लेकर एक बार फिर से खबरों का बाजार गर्म हो गया है, वहीं Jitendra Kumar की Panchayat Season 4 ने भी सुर्खियों को पकड़ना शुरू कर दिया है। असल में, नए अपडेट के अनुसार पंचायत के मेन किरदार सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार ने पंचायत सीजन 4 के रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया है, ऐसे में फैंस गद गद हो गए हैं। आइए जानते हैं कि Panchayat Season 4 के release को लेकर नया अपडेट क्या कहता है।
असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jaipur Rajasthan में हुई IIFA 2024-2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में Panchayat Season 4 Release को लेकर एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यहाँ पंचायत वेब सीरीज के मुख्य किरदार यानि सचिव जी (जितेंद्र कुमार) ने एक नया और बड़ा अपडेट जारी किया है।
इस अपडेट की मानें तो Jitendra Kumar ने IANS को बताया है कि, पंचायत सीजन 4 का काम चल रहा है, यानि इसका निर्माण जारी है, जल्द ही पंचायत सीजन 4 को रिलीज किए जाने की भी उम्मीद है।
इसका मतलब है कि पंचायत के सचिव जी ने इस बारे में जानकारी दे दी है कि आने वाले समय में पंचायत सीजन 4 को रिलीज किया जा सकता है, हालांकि रिलीज डेट को लेकर उन्होंने ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन उन्होंने एक हिंट जरूर दिया है कि जल्द ही पंचायत-4 को रिलीज किया जा सकता है।
यहाँ आपको यह भी बता देते है कि October 2024 से पंचायत सीजन 4 पर काम चल रहा है। इसके अलावा हमने सोशल मीडिया पर शूटिंग की कुछ फोटो और कुछ क्लिप्स को भी देखा है। अब देखना है कि आखिर कब तक पंचायत-4 को Amazon Prime Video पर रिलीज किया जाता है। क्या कहती है पिछली रिलीज टाइमलाइन?
अगर पंचायत की पिछली रिलीज टाइमलाइन को देखा जाए तो हम देखते हैं कि Panchayat के पहले सीजन को पहली बार अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था, शुरुआत में तो इसे ज्यादा लोगों से प्रशंसा नहीं मिली थी लेकिन जैसे जैसे समय बीता लोगों ने इसे देखकर हँसना शुरू कर दिया और धीरे धीरे यह बेहद ही ज्यादा फेमस हो गई। इसके बाद मई 2022 को पंचायत का दूसरा सीजन रिलीज किया गया, जिसका इंतज़ार फैंस कर रहे थे, और इसके रिलीज के साथ ही फैंस ने इसे हाथों हाथ लिया था। इसके बाद मई 2024 में पंचायत सीजन 3 को भी रिलीज कर दिया गया।
अब, अगर इस टाइमलाइन को देखा जाए तो हर एक पंचायत सीजन के रिलीज में लगभग लगभग 2 साल का अंतर देखा जा सकता है। ऐसे में माना जा सकता है कि 2025 के अंत तक या 2026 के इसी समय यानि अप्रैल से मई के बीच ही पंचायत के सीजन 4 को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जितेंद्र कुमार के नए अपडेट को देखा जाए तो हो सकता है कि 2025 के अंत तक इसे रिलीज कर दिया जाए?
हम जानते है कि पिछले सीजन के सभी लोग नए सीजन में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, जिस मोड़ पर पंचायत सीजन 3 का अंत हुआ था, लग रहा है कि पंचायत-4 में कुछ नए किरदार भी शामिल किए जा सकते हैं। अभी तक के लिए इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, फैसल मालिक, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सानविका, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, सुनीता राजवर और पंकज झा आदि नजर आने वाले हैं।
असल में, हम जानते है कि Panchayat Season 3 के अंत में प्रधान जी को गोली लग जाती है और वह अस्पताल में चले जाते हैं। इसके अलावा इस कोतूहल में पंचायत चुनाव की भी घोषणा हो ही जाती है। अब देखना होगा कि क्या प्रधान जी चुनाव लड़ पाते हैं कि उनकी जगह भूषण यानि ‘बनराकस’ ले लेता है। इसके अलावा भी अन्य कई सवाल हैं। जैसे क्या सचिव की अपना CAT निकाल पाएंगे या रिंकी के प्यार में आगे बढ़ते हुए फुलेरा में ही रुक जाएंगे?
अब देखना होगा कि आखिर नई कहानी किस ओर मुड़ती है लेकिन अभी के लिए ऐसा कहा जा सकता है कि पुराने सीजन को ही जारी रखते हुए फुलेरा में नई पंचायत काफी उठा पटक के साथ सामने आने वाली है। अभी के लिए कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर है कि कई एपिसोड शूट हो चुके हैं और कई एपिसोड शूट हो रहे हैं। अगर सोशल मीडिया पर कुछ अपडेट देखे जाएँ तो पुराने सभी किरदार आपको नए पंचायत-4 में भी देखने को मिलने वाले हैं, ऐसे में कहानी को उसी जगह से फिर से शुरू किया जाने वाला है। जहां से पंचायत सीजन 3 में उसे खत्म किया गया था।