Panchayat Season 4 Release Time: फुलेरा गांव एक बार फिर सुर्खियों में है और वजह है Panchayat Season 4. TVF की इस आइकॉनिक वेब सीरीज ने जितना प्यार अपने पहले तीन सीजन में बटोरा है, उतना ही एक्साइटमेंट इसके चौथे सीजन को लेकर भी है. अच्छी बात है कि Panchayat Season 4 इस बार पहले से तय डेट से जल्दी आ रही है.
Panchayat Season 4 का इंतजार इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि अब अभिषेक त्रिपाठी उर्फ ‘सचिव जी’ की कहानी सिर्फ पंचायत तक सीमित नहीं रहने वाली है. इस बार गांव में चुनावी रंजिश, राजनीति और रिश्तों की गर्माहट देखने को मिलेगी. इसका ट्रेलर अभी से धूम से मचा रहा है. आइए आपको Panchayat Season 4 की सारी डिटेल्स आसान भाषा में बता देते हैं.
जैसा की ऊपर बताया गया है कि Panchayat Season 4 अब पहले से तय तारीख से भी पहले रिलीज हो रही है. पहले यह सीरीज 2 जुलाई को आने वाली थी, लेकिन मेकर्स की ओर से वोटिंग करवाई गई. वोटिंग के रिजल्ट और फैंस की भारी डिमांड पर 24 जून को ही इसकी Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी.
Panchayat Season 4 की टाइमिंग की बात करें तो इसको लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन, आमतौर पर नई सीरीज Amazon Prime Video पर रात 12 बजे से स्ट्रीम होती है. कई बार रात 12 बजे GMT के अनुसार, भारत में सुबह 5:30 शो को स्ट्रीम किया जाता है. हालांकि, ऐसा ज्यादातर इंटरनेशनल सीरीज के साथ होता है. Panchayat Season 4 के केस में आप मानकर चल सकते हैं इसको 24 जून को रात 12 बजे से स्ट्रीम कर सकते हैं.
Panchayat Season 4 को आप Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास Prime Video का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. इसके लिए आप 299 रुपये से शुरू होने वाला मंथली प्लान ले सकते हैं. बिना प्लान के आप फ्री में इस शो को नहीं देख पाएंगे. Amazon Mini TV पर रिलीज होने वाली सीरीज ही केवल फ्री में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होती है.
Panchayat Season 4 की कहानी वहां से शुरू होगी जहां तीसरा सीजन खत्म हुआ था. इस बार कहानी में अभिषेक (सचिव जी) और रिंकी के बीच रोमांस दिखाया जाएगा. इसके अलावा मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच गांव की प्रधान बनने की टक्कर मुख्य कहानी के तौर पर सामने आएगी. यानी इस बार फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल रहेगा.
ट्रेलर में दिखाई गई झलक से पता चलता है कि चुनावी प्रचार, गुटबाजी और जुबानी जंग इस बार हास्य के साथ काफी गंभीर सामाजिक मुद्दों को भी छुएगी. फुलेरा का हर किरदार अपनी खुद की कहानी लेकर सामने आएगा, लेकिन उस सबके बीच “कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त मेल” बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा