Paatal Lok जितनी दमदार हैं ये वेब-सीरीज, फाड़ देगी दिमाग का कोना-कोना, आखिरी वाली तो आज ही देख डालें

Updated on 21-Mar-2025

Web Series Like Paatal Lok Season 2: Paatal Lok का दूसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आया. लोगों के दिलो दिमाग में हाथीराम का कैरेक्टर बस गया. Paatal Lok अलग ही रोमांच वाले सफर पर ले जाता है. क्राइम थ्रिलर जॉनर में बनी यह वेब-सीरीज अकेली नहीं है. अगर आपको भी Paatal Lok पसंद आया तो आप दूसरी भी इस जॉनर की वेब-सीरीज पसंद आ सकती है.

Paatal Lok जैसी ही वेब-सीरीज की तलाश अगर आप कर रहे हैं तो आप इससे मिलती-जुलती वेब-सीरीज देख सकते हैं. हम आपको Paatal Lok जैसी टॉप वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन वेब-सीरीज को आप इस वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं. अच्छी बात है कि ये सीरीज SonyLIV, Netflix, Amazon Prime Video और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं.

Delhi Crime – Netflix

2012 के दिल्ली गैंगरेप केस से शुरू हुई ये सीरीज आपको झकझोर देगी. DCP वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) अपनी टीम के साथ अपराधियों को पकड़ने की जद्दोजहद में समाज, सिस्टम और निजी मुश्किलों से जूझती है. पहला सीजन उस भयानक घटना की जांच दिखाता है, तो दूसरा सीजन कच्छा बनियान गैंग की वापसी से सनसनी फैलाता है. तेज रफ्तार, डिटेल्ड जांच इसे खास बनाते हैं.

Manvat Murders – SonyLIV

1970 के दशक में महाराष्ट्र के मनवट में हुई क्रूर हत्याओं की सच्ची कहानी पर इसको बनाया गया है. स्पेशल क्राइम ब्रांच ऑफिसर रामाकांत कुलकर्णी—को लोग ‘भारत का शरलॉक होम्स’ कहते हैं. वह इस रहस्य को सुलझाते हैं. मानव बलि, खून की भेंट और सोने की हवस का जाल, यह सीरीज गांवों के डरावने सच को उजागर करती है. सेंसिटिव कंटेंट है, तो थोड़ा संभलकर देखें.

Undekhi – SonyLIV

एक शादी में डांसर की हत्या से शुरू होती है. यह कहानी, जो धीरे-धीरे चौंकाने वाली साजिशों की परतें खोलती है. भ्रष्ट और ताकतवर अटवाल परिवार और दो युवा गवाहों की टक्कर सस्पेंस से भरपूर है. राजनीति, बदला और छिपे राज—हर मोड़ पर ट्विस्ट्स आपको बांधे रखेंगे. सत्ता का खेल आम जिंदगी को कैसे तबाह करता है, इसका ठंडा सच ये सीरीज दिखाती है.

The Sinner – Netflix

हर सीजन में नया केस और डिटेक्टिव हैरी एम्ब्रोज (बिल पुलमैन) जो अपराध के पीछे की गहराई खोदता है. यह सीरीज “कौन ने किया” से ज्यादा “क्यों किया” पर फोकस करती है. आम लोग अचानक हिंसा क्यों करते हैं? मनोवैज्ञानिक ट्विस्ट्स, शानदार एक्टिंग और सस्पेंस इसे Paatal Lok की तरह लाजवाब बनाते हैं. हर एपिसोड दिमाग हिला देगा.

Khakee: The Bihar Chapter – Netflix

बिहार के जंगली इलाकों में सेट यह सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. IPS ऑफिसर अमित लोढ़ा (करण टैकर) और गैंगस्टर चंदन महतो (अविनाश तिवारी) की टक्कर इसकी जान है. भ्रष्टाचार, जातिवाद और सिस्टम की कमजोरियां—कानून और अपराधी दोनों की नजर से देखने का मौका इसमें आपको मिलेगा. बिहार का कच्चा सच इसे और रियल बनाता है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :