OTT Web Series Like Panchayat: जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और अन्य जैसे प्रभावशाली कलाकारों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से Amazon Prime Video की पंचायत वेब सीरीज में जान डाल दी, जिसे करोड़ों दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसने कॉमेडी जॉनर के तहत लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है, जो इसकी 9/10 IMDb रेटिंग से भी साफ ज़ाहिर होता है। अगर आप भी पंचायत के एक फैन हैं और इसी तरह का ओटीटी कॉन्टेन्ट दूसरी तलाश रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप वीकेंड पर या अपने खाली समय में देख सकते हैं। उम्मीद है कि ये सीरीज भी आपको पंचायत जितनी ही पसंद आएंगी।
कहाँ देखें: Prime Video
यह शो अपने ह्यूमर, ड्रामा और जीवन से जुड़ी कहानियों के मिश्रण के लिए जाना जाता है। पंचायत के दूसरे और तीसरे सीजन को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया। इनमें मुख्य कलाकारों जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की वापसी हुई है। पहले सीजन की तरह ये दो सीजन भी आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देने का वादा करते हैं।
कहाँ देखें: Prime Video
“लाखों में एक” वेब सीरीज भारतीय समाज की डार्क साइड और ऐसे मुद्दों को दिखाती है जिन्हें अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है। यह सीरीज शिक्षा प्रणाली की कमियों को एक्सप्लोर करती है और वह बच्चों का शोषण कैसे करती है इस बारे में भी गहराई से बताती है। यह समाज की सच्चाई दिखाने के साथ-साथ एक मज़ेदार शो भी है जो आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देगा।
कहाँ देखें: Prime Video, MX Player
यह वेब सीरीज एक युवा रॉनी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक स्थानीय विधायक का भतीजा होने का दिखावा करता है। यह शो इस झूठ के कारण पैदा होने वाली हास्यपूर्ण और अक्सर गड़बड़ी वाली स्थितियों को एक्सप्लोर करता है। यह भी पंचायत की ही तरह एक पॉप्युलर और मज़ेदार सीरीज है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
कहाँ देखें: ZEE5
यह भी एक पॉप्युलर भारतीय टीवी सीरीज है जो एक मिडल-क्लास परिवार के रोजमर्रा के जीवन और संबंधित संघर्षों को दर्शाती है। यह उनके रोजाना के जीवन में आने वाली हंसी से भरपूर और एमोशनल स्थितियों पर केंद्रित है। इसमें किरदारों के संघर्षों और जीत को एक संतुलित तरीके से दिखाया गया है।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
“होम शांति” हास्यपूर्ण तत्वों के साथ एक फैमिली ड्रामा है। यह सीरीज एक मिडल-क्लास परिवार के बारे में है जो जितना हो सके आसानी से अपने सपनों का घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान हमें उनके बीच की बॉन्डिंग, घर बनाने के संघर्ष और कई सारी मज़ेदार चीजें देखने को मिलेंगी।