Panchayat and Gullak watch free on OTT Platforms
‘पंचायत’ में आपने ‘बनराकस’ के किरदार में भूषण को देखा ही है। इसने आपको हंसा हंसा कर लोटपोट करने के साथ साथ आपने पेट में भी बहुत दर्द किया है। कहीं न कहीं, पंचायत को ज्यादा कॉमेडी बनाने के पीछे भूषण और इनके साथ रहने वाला ‘बिनोद’ है। इन दोनों की कॉमेडी के चलते पंचायत को कॉमेडी में एक नया मुकाम हासिल हुआ है। अब अगर आप पंचायत के बनराकस के किरदार के तरह ही एक किरदार को तलाश रहे हैं जो आपको बेहद हंसा सके, हंसा हंसा कर आपके पेट में दर कर सके तो हम आपको यहाँ कुछ कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जो पंचायत को मात देने के साथ साथ इससे मिलती जुलती हैं।
कहाँ देखें: SonyLIV
इस वेब सीरीज को अमृत राज गुप्ता ने निर्देशित किया है, इसके अलावा इसके निर्माता TVF हैं। इस कहानी को देखकर आप भी अपने बचपन में कहीं न कहीं चले जाने वाले हैं। कहानी में एक आम मिडल क्लास परिवार को दिखाया गया है, जो अपने रोजमर्रा के कामों से आपको हँसाने वाले हैं। कहानी में आप Mishra Family को देख सकते हैं। इस सीरीज को देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट होने के साथ साथ अपने पेट में दर्द महसूस करने वाले हैं।
कहाँ देखें: Netflix
अगर आपको Panchayat में Abhishek Tripathi द्वारा निभाया गया सचिव जी का किरदार पसंद है तो आपको Kota Factory के जीतू भैया भी बेहद पसंद आने वाले हैं। इस कहानी में एक विधार्थी वैभव पांडे को दिखाया गया है, जो IIT- JEE की तैयारी करने के लिए Kota जात है। इसके बाद क्या होता है आपको इस कहानी में पता चलता है। आप इस कहानी को देखकर भी हंस हंस कर अपने पेट में दर्द कर लेने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
Gullak और Panchayat के जैसे ही इस कहानी को देखकर भी आप बेहद ज्यादा हंसने वाले हैं। जहां हम अभी Mishra Family को देखकर आए हैं, आप Yeh Meri Family में Gupta Family को देख सकते हैं। यह सीरीज 90 के दशक पर आधारित है। कहानी में एक मिडल क्लास परिवार को देखा जा सकता है। अगर आपको पंचायत के बनराकस को देखकर बेहद हंसी आई थी तो आपको इस वेब सीरीज के साथ भी ऐसा ही फ़ील मिलने वाला है।
कहाँ देखें: ZEE5
इस सीरीज में आपको दिल्ली की एक मिडल क्लास महिला सुमन के बारे में जानने को मिलने वाला है। इस वेब सीरीज में सुमन की ओर से आचार का व्यापार शुरू किया जाता है, ताकि उसे आर्थिक तौर पर मदद मिल सके। इस शो में आपको इस महिला की कहानी के बारे में पता चलने वाला है। यह कहानी भी आपको हंसा हंसा कर लोटपोट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
कहाँ देखें: Netflix
आपको इस सीरीज में हंसने के साथ साथ पटपड़गंज जिला न्यायालय के दर्शन भी होने वाले हैं। इसके अलावा आपको इस सीरीज में इस कोर्ट के अंदर होने वाले झोल झमेल के बारे में भी जानने को मिलने वाला है। सच मानिए इस सीरीज को देखकर आप पंचायत के बनराकस को पूरी तरह से भूल जाने वाले हैं।