इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की एक नई खेप आ गई है, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ की क्राइम कॉमेडी ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. इसके अलावा, Ruskin Bond की कहानी पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म और एक दिलचस्प रियलिटी शो भी आपका इंतजार कर रहा है. आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप OTT रिलीज पर.
इंस्पेक्टर जेंडे मुंबई के पुलिस अधिकारी मधुकर जेंडे की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरणा लेती है, जिन्होंने कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को दो बार गिरफ्तार किया था. पहली बार 1971 में और फिर 1986 में जब वह तिहाड़ जेल से भाग गया था. इस आगामी क्राइम कॉमेडी थ्रिलर में मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Ruskin Bond की शॉर्ट स्टोरी ‘द आइज हैव इट’ से अनुकूलित, यह रोमांटिक मूवी जहान की कहानी बताती है, जो एक दृष्टिबाधित म्यूजिशियन है, जिसकी दुनिया तब नाटकीय रूप से बदल जाती है जब वह ट्रेन में एक दृष्टिबाधित एक्ट्रेस सबा से मिलता है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर हैं.
कम्मट्टम एक मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर है जो इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की कहानी है जो एक आकस्मिक मौत की जांच करता है. उसका संदेह उसे धोखे के एक जटिल जाल में ले जाता है जो एक साधारण हत्या के मामले से कहीं आगे जाता है.
राइज एंड फॉल एक हाई-स्टेक्स रियलिटी कॉम्पिटिशन है जिसमें सोलह सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है: लग्जरी पेंटहाउस में रहने वाले ‘रूलर्स’ और बेसमेंट में रहने वाले ‘वर्कर्स’, जो हवेली पर नियंत्रण करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. आंत्रप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए गए इस शो में अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा और अन्य सेलिब्रिटीज शामिल हैं.
यह पौराणिक ड्रामा हिंदू धर्म में कण्णप्पा की कथा पर आधारित है, जो भगवान शिव के एक भक्त थे जिन्होंने अपनी आंखें बलिदान कर दी थीं. फिल्म में विष्णु मांचू, प्रीति मुकुंधन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार और मधू हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल ने भी कैमियो किया है. फिल्म 5 सितंबर को प्रीमियर होने वाली है.
मालिक इलाहाबाद के अंडरवर्ल्ड में स्थापित एक मनोरंजक कहानी है, जहां एक खूंखार गैंगस्टर से प्रेरित एक युवक शक्ति और सम्मान चाहता है. फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 5 सितंबर को प्रीमियर होगी.