OTT पर इस हफ्ते मनोज बाजपेयी का धमाल! थिएटर में जलवा बिखरने के बाद ऑनलाइन आ रही ये फिल्में, देखें लिस्ट

Updated on 04-Sep-2025

इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की एक नई खेप आ गई है, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ की क्राइम कॉमेडी ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. इसके अलावा, Ruskin Bond की कहानी पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म और एक दिलचस्प रियलिटी शो भी आपका इंतजार कर रहा है. आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप OTT रिलीज पर.

Inspector Zende – Netflix

इंस्पेक्टर जेंडे मुंबई के पुलिस अधिकारी मधुकर जेंडे की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरणा लेती है, जिन्होंने कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को दो बार गिरफ्तार किया था. पहली बार 1971 में और फिर 1986 में जब वह तिहाड़ जेल से भाग गया था. इस आगामी क्राइम कॉमेडी थ्रिलर में मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Aankhon Ki Gustaakhiyan – ZEE5

Ruskin Bond की शॉर्ट स्टोरी ‘द आइज हैव इट’ से अनुकूलित, यह रोमांटिक मूवी जहान की कहानी बताती है, जो एक दृष्टिबाधित म्यूजिशियन है, जिसकी दुनिया तब नाटकीय रूप से बदल जाती है जब वह ट्रेन में एक दृष्टिबाधित एक्ट्रेस सबा से मिलता है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर हैं.

Kammattam – ZEE5

कम्मट्टम एक मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर है जो इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की कहानी है जो एक आकस्मिक मौत की जांच करता है. उसका संदेह उसे धोखे के एक जटिल जाल में ले जाता है जो एक साधारण हत्या के मामले से कहीं आगे जाता है.

Rise & Fall – Amazon miniTV

राइज एंड फॉल एक हाई-स्टेक्स रियलिटी कॉम्पिटिशन है जिसमें सोलह सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है: लग्जरी पेंटहाउस में रहने वाले ‘रूलर्स’ और बेसमेंट में रहने वाले ‘वर्कर्स’, जो हवेली पर नियंत्रण करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. आंत्रप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए गए इस शो में अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा और अन्य सेलिब्रिटीज शामिल हैं.

Kannappa – Prime Video

यह पौराणिक ड्रामा हिंदू धर्म में कण्णप्पा की कथा पर आधारित है, जो भगवान शिव के एक भक्त थे जिन्होंने अपनी आंखें बलिदान कर दी थीं. फिल्म में विष्णु मांचू, प्रीति मुकुंधन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार और मधू हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल ने भी कैमियो किया है. फिल्म 5 सितंबर को प्रीमियर होने वाली है.

Maalik – Prime Video

मालिक इलाहाबाद के अंडरवर्ल्ड में स्थापित एक मनोरंजक कहानी है, जहां एक खूंखार गैंगस्टर से प्रेरित एक युवक शक्ति और सम्मान चाहता है. फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 5 सितंबर को प्रीमियर होगी.

यह भी पढ़ें: Meta के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में हर मिनट खर्च हो जाते हैं इतने रुपये, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानकर नहीं होगा यकीन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :