OTT पर इस हफ्ते एक्शन धमाकेदार, JioHotstar, Netflix, Prime पर कटेगा गदर, देखें टॉप मूवी और सीरीज की लिस्ट

Updated on 30-Oct-2025

OTT Releases This Week: फेस्टिव सीजन के बाद अब यह वीकेंड घर पर आराम से बिंज-वॉच करने का है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस हफ्ते OTT पर क्या नया देखा जाए, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि यह हफ्ता मनोरंजन का फुल पैकेज लेकर आया है.

टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन ‘बाघी 4’ (Baaghi 4), धनुष की ‘इडली कड़ाई’ (Idli Kadai), और ‘द विचर’ (The Witcher) का बहुप्रतीक्षित सीजन 4… लिस्ट बहुत लंबी है! Netflix, Prime Video, और JioHotstar सभी ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. तो चलिए, उठाते हैं रिमोट और जानते हैं इस हफ्ते की टॉप OTT रिलीज लिस्ट.

Netflix पर इस हफ्ते

Idli Kadai: (29 अक्टूबर) यह तमिल फिल्म कल ही रिलीज हुई है. इसे खुद धनुष ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में धनुष के साथ अरुण विजय, सत्यराज, नित्या मेनन और शालिनी पांडे जैसे सितारों की एक बड़ी कास्ट है.

The Witcher Season 4 (द विचर सीजन 4): (30 अक्टूबर) आज फैंटेसी ड्रामा के फैंस का बड़ा दिन है, क्योंकि ‘द विचर’ का सीजन 4 आज नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. हेनरी कैविल, आन्या चलोत्रा, और फ्रेया एलन की यह सीरीज गेराल्ट ऑफ रिविया, येनिफर और सिरी की कहानी को आगे बढ़ाएगी.

JioHotstar पर क्या है खास?

M3GAN 2.0 (मेगन 2.0): (27 अक्टूबर) 2022 की हिट साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म ‘मेगन’ का यह सीक्वल 27 अक्टूबर को JioHotstar पर रिलीज हो चुका है. यह खूनी AI डॉल इस बार और भी खतरनाक बनकर लौटी है.

Lokah Chapter 1: Chandra (लोका चैप्टर 1: चंद्रा): (31 अक्टूबर) कल यानी हैलोवीन के दिन, मलयालम सिनेमा की एक अनोखी सुपरहीरो फिल्म JioHotstar पर रिलीज होगी. डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन, चंद्रा नाम की एक रहस्यमयी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो ऑर्गन ट्रैफिकिंग गैंग से भिड़ जाती है.

Prime Video पर एक्शन और हॉरर

Baaghi 4 (बाघी 4): (31 अक्टूबर) बॉलीवुड के एक्शन लवर्स के लिए भी 31 अक्टूबर का दिन खास है. टाइगर श्रॉफ की ‘बाघी 4’ Prime Video पर रिलीज हो रही है. यह बाघी सीरीज की चौथी फिल्म है और इसमें टाइगर के साथ संजय दत्त और सोनम बाजवा भी हैं, साथ ही यह हरनाज संधू की एक्टिंग डेब्यू भी है.

The Home (द होम): (31 अक्टूबर) अगर आप हैलोवीन के लिए कुछ डरावना ढूंढ रहे हैं, तो 31 अक्टूबर को Prime Video पर ‘द होम’ भी रिलीज हो रही है. यह एक अमेरिकन साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है जिसमें मशहूर कॉमेडियन पीट डेविडसन मुख्य भूमिका में हैं.

यह हफ्ता एक्शन, फैंटेसी, और हॉरर से भरा हुआ है, जो आपके वीकेंड को शानदार बनाने के लिए काफी है.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :