/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
OTT Releases This Week: हफ्ता खत्म होने को है और सबसे बड़ा सवाल फिर वही है “इस वीकेंड क्या देखें?” अगर आप भी यही सोचकर कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो घबराइए मत. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने इस बार आपके मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया है. चाहे आप Priyanka Chopra का एक्शन देखना चाहते हों या Dhanush की दिल छू लेने वाली एक्टिंग, इस हफ्ते हर तरह का मसाला मौजूद है. स्पेस मिशन से लेकर पुराने जमाने के प्यार तक, आइए जानते हैं इस हफ्ते क्या कुछ नया आ रहा है.
अगर आपको फिल्म ‘रांझणा’ पसंद आई थी, तो यह फिल्म आपके लिए है. डायरेक्टर आनंद एल. राय और धनुष की जोड़ी फिर साथ आई है. इस बार साथ में कृति सेनन भी हैं. यह एक बहुत ही भावुक (intense) प्रेम कहानी है जो प्यार, दिल टूटने और जुनून के अलग-अलग पड़ावों को दिखाती है.
देसी गर्ल Priyanka Chopra इस बार एक बिल्कुल नए अवतार में हैं. वह एक पूर्व समुद्री लुटेरे (pirate) का किरदार निभा रही हैं जो अपने परिवार को बचाने के लिए अपने पुराने दुश्मनों से भिड़ जाती हैं. अगर आपको एक्शन पसंद है, तो इसे जरूर देखें.
यह सीरीज भारत के गर्व की कहानी है. इसमें ‘चंद्रयान-2’ की असफलता से लेकर ‘चंद्रयान-3’ की ऐतिहासिक जीत तक का सफर दिखाया गया है. नकुल मेहता और श्रिया सरन मुख्य भूमिका में हैं. यह विज्ञान के साथ-साथ उन वैज्ञानिकों की भी कहानी है जिन्होंने हार नहीं मानी.
90 के दशक की दिल्ली और पुराना वाला प्यार! फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख हैं. कहानी एक संघर्षरत युवक और उसके प्यार के बीच की कशमकश को दिखाती है.
एक्शन स्टार किच्चा सुदीप इस फिल्म में एक सस्पेंडेड पुलिस अफसर बने हैं. फिल्म की कहानी सिर्फ 24 घंटों की है, जिसमें वह बच्चों के अपहरण के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हैं. यह एक बहुत ही तेज रफ्तार थ्रिलर है.
तेलुगु थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह खास है. शोभिता धूलिपाला एक क्राइम पॉडकास्टर बनी हैं जो अपनी दोस्त की मौत की गुत्थी सुलझा रही हैं. माहौल बहुत ही डार्क और रहस्यमयी है.
Sandokan (Netflix): 19वीं सदी के एक डाकू की कहानी जो अपने हक के लिए अंग्रेजों से लड़ता है.
Steal (Prime Video – 21 जनवरी): एक डकैती की कहानी जहाँ ऑफिस के कर्मचारियों को जबरदस्ती चोरी में शामिल किया जाता है.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका