सर्दियों के इस कोज़ी मौसम में अगर बाहर जाने का मन नहीं है और आप घर बैठे कुछ धांसू एंटरटेनमेंट ढूंढ रहे हैं, तो दिसंबर 2025 आपके लिए जबरदस्त साबित हो सकता है। इस महीने OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नई हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं, जो सस्पेंस, फैमिली ड्रामा, सुपरनैचुरल थ्रिल और साइंस-फिक्शन जैसी तमाम जॉनर की बेहतरीन कहानियां लेकर आई हैं। कुछ फिल्में जहां मॉन्स्टर और रहस्य से रोमांच बढ़ाती हैं, तो वहीं कुछ इमोशनल और सेल्फ-डिस्कवरी के सफर पर ले जाती हैं। अगर आप इस वीकेंड नए कंटेंट की तलाश में हैं, तो ये सभी फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। आइए जानते हैं उन नई फिल्मों के बारे में, जो इन दिनों OTT पर दर्शकों को खूब इंप्रेस कर रही हैं।
ट्रोल 2 साल 2022 में आई फिल्म ट्रोल का सीक्वल है, जो 1 दिसंबर से Netflix पर स्ट्रीम हो रही है। यह एक एपिक मॉन्स्टर मूवी है जिसमें सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का दिया गया है, और शुरुआत से एंड तक कहानी दर्शकों को बांधे रखती है।
जे केली, डायरेक्टर नोआ बाउम्बाच की यह फिल्म एक पॉपुलर हॉलीवुड स्टार की सेल्फ-डिस्कवरी जर्नी को दिखाती है, जो अपने मैनेजर के साथ यूरोप ट्रिप पर निकलता है और अपने जीवन को नए नज़रिये से समझने लगता है। भावनात्मक गहराई से भरी यह मूवी Netflix पर उपलब्ध है और उन दर्शकों के लिए बढ़िया है जो सोचने-समझने वाली कहानियां पसंद करते हैं।
ओह. वॉट. फन एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें कहानी एक मां के नजरिए से दिखाई गई है, जिसे उसका परिवार कम आंकता है। क्रिसमस की तैयारियों के बीच क्लेयर अपने वजूद का एहसास दिलाने की ठान लेती है। दिल को छू लेने वाली यह फिल्म Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है और वीकेंड के लिए एक हल्की-फुल्की लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाली वॉच हो सकती है।
ट्रॉन: एरेस मशहूर साइंस-फिक्शन फ्रेंचाइज़ी की नई पेशकश है, जिसमें एक डिजिटल प्रोग्राम ‘एरेस’ को वर्चुअल वर्ल्ड से असली दुनिया में भेजा जाता है। AI और तकनीक की बढ़ती ताकत को शानदार विज़ुअल्स के साथ दिखाती यह फिल्म 2 दिसंबर से Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है।
द वेलिंग 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई यह स्पेनिश-फ्रेंच फिल्म एक रहस्यमयी कहानी पेश करती है। तीन अलग-अलग दौर में जी रही तीन महिलाओं की ज़िंदगी एक अदृश्य सुपरनैचुरल ताकत से जुड़ जाती है, जो उन्हें परेशान करती है। सस्पेंस से भरपूर यह मूवी Prime Video पर उपलब्ध है।
इन पांचों फिल्मों के साथ आपका वीकेंड पूरी तरह एंटरटेनमेंट-पैक बन सकता है। चाहे आप थ्रिल सस्पेंस चाहते हों, फैमिली ड्रामा, या फिर साइंस-फिक्शन का मज़ा लेना चाहते हों, इनमें आपको सब कुछ मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: realme p4x vs moto g57 power: देखें दोनों फोन्स में कौन सा सस्ता मोबाइल रहेगा बेस्ट