Movies Like Maharaja: अगर ‘महाराजा’ देखकर हिल गया था दिमाग, तो ये 5 धांसू फिल्में फ्यूज कर देंगी जिगर का ‘बल्ब’

Updated on 23-Jan-2026

क्या Vijay Sethupathi की फिल्म ‘Maharaja’ देखने के बाद आपका भी दिमाग चकरा गया था? क्या आप भी उस क्लाइमेक्स को देखकर कुर्सी से उछल पड़े थे? अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद हैं जो अंत तक सस्पेंस बनाए रखती हैं और जिनका ट्विस्ट (Twist) रोंगटे खड़े कर देता है, तो आप सही जगह आए हैं. हम आपके लिए चुनकर लाए हैं 5 ऐसी जबरदस्त फिल्में, जो आपको ‘महाराजा’ की याद दिला देंगी और आपका दिमाग हिला कर रख देंगी.

Talaash (तलाश)

Aamir Khan की यह फिल्म एक मास्टरपीस है. कहानी इंस्पेक्टर शेखावत की है जो एक एक्सीडेंट की गुत्थी सुलझा रहा है, लेकिन साथ ही अपनी निजी जिंदगी के दुखों से भी जूझ रहा है. इसमें Rani Mukerji और Kareena Kapoor भी हैं. फिल्म का अंत (climax) इतना अप्रत्याशित है कि आप सोच भी नहीं पाएंगे. यह एक ऐसी पहेली है जिसके टुकड़े बार-बार बदलते रहते हैं.

Bramayugam (भ्रमयुगम)

अगर आपको कुछ अलग देखना है, तो Mammootty की यह मलयालम फिल्म जरूर देखें. यह पूरी फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट (Black and White) है, जो इसे और भी डरावना बनाती है. यह आपको ‘Tumbbad’ जैसी फीलिंग देगी. इसमें कोई सस्ते डरावने सीन नहीं हैं, बल्कि इसका माहौल और ममूटी की हंसी ही आपको डराने के लिए काफी है. यह लोककथाओं और दिमागी खेल का बेहतरीन मिश्रण है.

Kurangu Bommai (कुरंगु बोम्मई)

यह फिल्म उसी डायरेक्टर Nithilan Swaminathan ने बनाई है जिन्होंने ‘Maharaja’ बनाई थी. कहानी एक ईमानदार ड्राइवर की है जिसे एक लावारिस बैग मिलता है. उसे लगता है इसमें शादी के पैसे हैं, लेकिन असल में उसमें एक चोरी की गई मूर्ति छिपी है. फिल्म का हर सीन आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. इसका विलेन और सस्पेंस आपको आखिरी तक बांधे रखेगा.

Andhadhun (अंधाधुन)

आकाश (आयुष्मान खुराना) एक पियानो बजाने वाला है जो अंधे होने का नाटक करता है. लेकिन उसकी यह एक्टिंग तब भारी पड़ जाती है जब वह एक मर्डर देख लेता है. पुणे शहर में सेट यह फिल्म झूठ, फरेब और मर्डर की एक ऐसी खिचड़ी है जो आपको हंसाएगी भी और हैरान भी करेगी. इसका हर मोड़ एक नया झटका देता है.

Iratta (इरट्टा)

यह फिल्म एक पुलिस स्टेशन के अंदर एक पुलिस वाले की मौत से शुरू होती है. ट्विस्ट यह है कि मामले की जांच उसका जुड़वा भाई कर रहा है. Joju George ने इसमें डबल रोल निभाया है एक शांत डीवाईएसपी और दूसरा गुसैल एएसआई. दोनों किरदारों में उन्होंने जो फर्क दिखाया है, वह काबिले तारीफ है. यह फिल्म फैमिली ड्रामा और क्राइम थ्रिलर का बेहतरीन उदाहरण है.

यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :